कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Modified Date: August 18, 2024 / 07:27 pm IST
Published Date: August 18, 2024 7:27 pm IST

गडग (कर्नाटक), 18 अगस्त (भाषा) कर्नाटक में गडग जिले के नरगुंड तालुक में रविवार सुबह एक कार और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान रुद्रप्पा अंगड़ी (58), उनकी पत्नी राजेश्वरी (50), बेटी ऐश्वर्या (18) और बेटे विजय कुमार (14) के रूप में हुई है।

मृतक हावेरी जिले के मारुति नगर के निवासी थे।

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से दुर्घटना की उचित जांच कराने, दोषियों को दंडित करने और मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने का अनुरोध किया।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में