Jammu Kashmir Encounter
जम्मू कश्मीर : Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में फ़िलहाल अमरनाथ यात्रा जारी है और अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद भी हुआ है। जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है।
Jammu Kashmir Encounter: मुठभेड़ के बारे में अधिकारियों ने बताया कि, सुरक्षाबलों द्वारा दक्षिण कश्मीर जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया।
वहीं, कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पुलिस और सुरक्षाबल कार्रवाई कर रहे हैं। फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है।