कर्नाटक में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार | Four men arrested for online betting on IPL match in Karnataka

कर्नाटक में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

कर्नाटक में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 8:36 am IST

बेंगलुरु, छह अक्टूबर (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कर्नाटक में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरू के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आईपीएल2020 के दौरान क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी के तीन और मामलों का पता चला।’’

पाटिल ने कहा कि ‘लोटसबुक’, ‘क्रिक365डे’ और ‘फाल्कन’ जैसे एप्लिकेशन का उपयोग करके सट्टेबाजी की गई थी।

पुट्टनहल्ली, कोणनकुंते और ब्यातरायणपुरा पुलिस थानों की सीमा में छापे मारे गए और इसमें शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 4.91 लाख रुपये नकद और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।

भाषा शुभांशि शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)