देवभूमि द्वारका: Gujarat Crime गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक गांव में बुधवार को एक परिवार के चार सदस्यों के शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिनमें एक दंपति और उनका छोटा बेटा एवं बेटी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
Gujarat Crime प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अशोक धुवा, उनकी पत्नी लीलूबेन और उनके बेटे जिग्नेश एवं बेटी किंजल ने आत्महत्या करने के इरादे से जहर खा लिया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को उनके शवों के पास संदिग्ध जहरीले तरल पदार्थ की बोतलें पड़ी मिलीं।
भनवड़ पुलिस उपनिरीक्षक एम.आर. सवसेता ने कहा, ‘मृतक दम्पति की उम्र 40 वर्ष के आसपास थी जबकि उनके बेटे और बेटी की उम्र 18-20 वर्ष है। शव शाम को धरगर गांव के एक खेत में मिले।’ अधिकारी ने बताया कि परिवार जामनगर शहर में अपने घर से दोपहिया वाहन पर 70 किलोमीटर की यात्रा करके आया था। पुलिस को पास में ही दो दोपहिया वाहन भी खड़े मिले। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
असम सरकार ने पिछले नौ महीनों में बिजली खर्च में…
2 hours agoइंफाल के हिंगांग में ठेकेदार के घर के बाहर धमकी…
2 hours ago