दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 10:23 PM IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार लोगों को दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक राजकुमार उर्फ ​​राजू (50), सुमित (30), मोहित (19) और करण (30) को बुधवार को घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक शादी समारोह को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया के अनुसार यह चोर ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह के हैं, जो दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शादियों के सीजन के दौरान सक्रिय हो जाता है।

इस गिरोह के सदस्य, जिनमें से अधिकतर मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं, बच्चों या महिलाओं का इस्तेमाल करके पॉश इलाकों में होने वाली शादियों में पहुंचकर नकदी और आभूषणों से भरे बैग उड़ा लेते थे।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए चारों लोग मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के रहने वाले हैं। यह क्षेत्र देशभर में विवाह समारोहों में चोरी करने वाले संगठित अपराध गिरोहों को युवा रंगरूटों की आपूर्ति करने के लिए कुख्यात है।

पुलिस उपायुक्त ने एक बयान में कहा, ‘‘आपराधिक गिरोहों को अपने परिवार के सदस्यों को ‘किराए पर’ देने की प्रथा के लिए कुख्यात कड़िया और गुलखेड़ी गांवों के मूल निवासी अक्सर ‘अनुबंध’ नामक समझौता करते हैं, जिसके तहत परिवारों को अपने सदस्यों को चोरी के लिए भेजने पर पैसे दिए जाते हैं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश