कुएं में गिरे एक ही परिवार के चार सदस्य, दो महिला और दो नाबालिग लड़कों की मौत

गुजरात में एक कार के कुएं में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 8, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मोरबी: Four members of a family dies गुजरात के मोरबी जिले में सड़क किनारे बने एक कुएं में एक कार के गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं और दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार देर रात वांकनेर तालुका के कनकोट गांव के पास हुई।

Read More: छत्तीसगढ़: शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

Four members of a family dies वांकनेर तालुका के पुलिस निरीक्षक वीडी वाघेला ने बताया कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि किराए पर ली गई कार के चालक ने झपकी लगने के कारण वाहन पर से संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे बने एक कुएं में जा गिरी।

Read More: Paytm IPO: बिडिंग डेट की हुई शुरुआत, बैंक के जरिए पेटीएम आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो जानिए पूरी प्रोसेस

उन्होंने बताया कि वाहन चालक, गाड़ी में सवार रतिलाल प्रजापति (69) और उनका बेटा दिनेश (43) कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई, लेकिन हादसे में प्रजापति की पत्नी मंजुला (60), बहू मीना (43) और पोते आदित्य (16) तथा ओम (7) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रजापति की शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी तलाश जारी है।

Read More: रामकुंड इलाके में फिर हुई चाकूबाजी, पिछले हफ्ते 28 चाकूबाजी और 2 हत्या के मामले आए सामने