कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: December 25, 2024 / 03:35 pm IST
Published Date: December 25, 2024 3:35 pm IST

हावेरी (कर्नाटक), 25 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप राजमार्ग पर बुधवार को एक कार के एक अन्य वाहन को टक्कर मारे जाने से हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना ताड़स पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप तिम्मापुर के बेलीगट्टी गांव के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब हुबली की ओर जा रही एक एसयूवी कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन, सड़क के ‘डिवाइडर’ को पार करते हुए हुबली से बेंगलुरु की ओर आ रही एक कार से टकरा गया।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमें 10 से 12 साल का एक बच्चा भी शामिल था। हादसे में सभी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो को हुबली के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में