जम्मू में खनन गतिविधियों की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित
जम्मू में खनन गतिविधियों की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित
जम्मू, चार मई (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा खनन गतिविधियों को लेकर आरोप लगाए जाने से उत्पन्न विवाद के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मामले की गहन जांच के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय समिति का गठन किया और गड़बड़ियों को कम करने के संबंध में सलाह देने को कहा।
खनन विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कथित अवैध खनन और अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए तवी नदी के पास स्टोन क्रशर चलाने की गहन जांच करने के लिए चार सदस्यीय समिति के गठन की अनुमति दे दी गयी है।
आदेश में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता भूगर्भ और खनन विभाग के निदेशक ओ पी भगत करेंगे।
भाषा अर्पणा प्रशांत
प्रशांत

Facebook



