रामगढ़ (झारखंड), 10 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग लड़कियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पहली दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल चौक के निकट हुई जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर चार नाबालिग लड़कियों पर पलट गया।
लड़कियां दुर्गा पूजा के अवसर पर चुटुबालू घाटी के निकट स्थित माया टंगरी हिल के एक प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं।
उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर कुमार ने कहा कि तीनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मनीषा कुमारी (17), ममता कुमारी (14) और प्रतिमा कुमारी (10) के रूप में हुई है। घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा।
कुमार ने कहा कि दूसरी घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर कोठार गांव के निकट एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे रतनलाल महतो नामक 30 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश