जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर के पास शनिवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बारात में शामिल एक कार शनिवार रात हंसेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा एक पशु के अचानक वाहन के सामने आने के कारण हुआ।
लूणकरणसर थाने के उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि कार में सवार बाराती भोजासर छोटा गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे। हादसे में भगवानदास, विनोद, सुनील व कालू की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना