आइजोल । मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था।
यह भी पढ़े : भीड़ में कुचलकर 120 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर…
स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
पांच मिनट के लिए लगा हम अब जिंदा नहीं बचेंगे:…
33 mins agoपंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी
42 mins ago