भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर में बृहस्पतिवार की सुबह दो बसों और दो कारों के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। यह घटना राजमहल चौक-मास्टर कैंटीन रोड पर सुबह करीब 8:30 बजे हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, एक स्कूटर के सामने आ जाने से राज्य परिवहन की एक बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके बाद पीछे चल रही दूसरी बस समय पर ब्रेक नहीं लगा सकी और पहली बस से टकरा गई। इसके बाद एक कार ने दूसरी बस को टक्कर मारी और उसके पीछे से एक और कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।
पहली बस के ड्राइवर ने कहा, ‘एक स्कूटर अचानक मेरी बस के सामने आ गया, जिसके कारण मुझे ब्रेक लगाने पड़े। मेरी बस धीरे चल रही थी, लेकिन पीछे वाली बस तेज रफ्तार में थी और उसने मेरी बस को टक्कर मार दी।’
पुलिस ने बताया कि घायलों को राजधानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुताबिक, दोनों बसों और पहली कार को गंभीर नुकसान हुआ है, जबकि अंतिम वाहन (कार) को मामूली नुकसान हुआ है।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा