तमिलनाडु। Tamilnadu Road Accident: तमिलनाडु के रानीपेट में आज यानी गुरुवार को एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बस और सब्जी से लदे ट्रक की अन्य वाहन से टक्कर हो गई। इस जबरदस्त टक्कर में लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि, ये सभी लोग कर्नाटक के कोलार के रहने वाले थे जो चेन्नई के पास मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे।
Tamilnadu Road Accident: बताया जा रहा है कि, हादसा उस समय हुआ जब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रही कर्नाटक रोडवेज बस ने लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी बस विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद लॉरी ने भी बस को पीछे से टक्कर मार दी. चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।