उप्र : भाजपा नेता को थाने में पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

उप्र : भाजपा नेता को थाने में पीटने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 11:13 AM IST

प्रयागराज, 16 जनवरी (भाषा) नगर के झूंसी थाना में भाजपा नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के आरोप में डीसीपी (नगर) ने कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के व्यक्ति को पीटने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

भाजपा की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनोज पासी ने बताया कि उनके छोटे भाई ने चार साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह चारदीवारी बनवा रहा था। 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि 13 और 14 जनवरी को स्नान पर्व था, इसलिए मैं 15 जनवरी को थाने पर गया और कहा कि काम रुकवाने का कोई आदेश हो तो दिखा दीजिये। इसी बात पर थाना झूंसी के निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह और अन्य दरोगा और कांस्टेबल ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा।’’

भाषा राजेंद्र

मनीषा

मनीषा