असम में चार उम्मीदवारों ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा

असम में चार उम्मीदवारों ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:15 PM IST

गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (भाषा) असम की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य की बेहाली, सिडली, बोंगाईगांव, धोलाई और सामागुरी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिगंता घटोवार ने बेहाली, कांग्रेस के संजीब वारी ने सिडली (सुरक्षित), निर्दलीय सेलेन सरकार ने बोंगाईगांव और एसयूसीआई के गौर चंद्र दास ने धोलाई (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

उपचुनाव के लिए अब तक कुल पांच उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ध्रुबज्योति पुरकायस्थ ने मंगलवार को धोलाई उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया था।

सामागुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। यह सीट कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन के धुबरी संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई है।

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

धोलाई से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य सिलचर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए, जबकि बेहाली से उनके पार्टी सहयोगी रंजीत दत्ता ने सोनितपुर सीट जीती। इस कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ रही है।

वहीं, बोंगाईगांव से असम गण परिषद (एजीपी) के विधायक फणीभूषण चौधरी के बारपेटा लोकसभा सीट से, जबकि सिडली से यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के विधायक जोयंता बसुमतारी के कोकराझार संसदीय क्षेत्र से जीतने के कारण इन दोनों सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा पारुल माधव

माधव