घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को वापस खदेड़ा : असम के मुख्यमंत्री

घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को वापस खदेड़ा : असम के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 12:20 PM IST

गुवाहाटी, 21 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को राज्य की पुलिस ने वापस खदेड़ दिया।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि घुसपैठ की कोशिश की यह घटना किस जिले की है।

शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत घुसपैठियों पर कार्रवाई की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी करते हुए असम पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा के पास से पकड़ा और उन्हें वापस खदेड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद हबील, मोहम्मद जकारिया, मोहम्मद नईम और मोहम्मद अली-उल एसके के रूप में हुई है।

पिछले वर्ष पड़ोसी देश में राजनीतिक उठा-पटक के बाद से उत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और असम से 210 से अधिक घुसपैठियों को वापस खदेड़ा गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा