जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 07:39 PM IST

श्रीनगर, एक जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर त्राल इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुदासिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस और सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता मुहैया कराते थे।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश