मंगलुरु, 14 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने डीजल चोरी करके उसका अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ छापेमारी करके चार अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लगभग 1700 लीटर डीजल एवं पेट्रोल बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाला ग्राम में छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष (42) मिनेज (36) नारायण (23) और और रवि जनेंद्र (59) के रूप में हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी से एकत्रित किये गए 1,685 लीटर डीजल, 20 लीटर पेट्रोल व अन्य सामान और आरोपियों के चार मोबाइल जब्त किए।
भाषा, इन्दु जोहेब
जोहेब