चेन्नई में महिलाओं का पीछा करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई में महिलाओं का पीछा करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 08:56 PM IST

चेन्नई, 31 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर कार से जा रहीं कुछ महिलाओं का दो वाहनों से पीछा करने के सात आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पल्लीकरनई) ए.सी. कार्तिकेयन ने संवाददाताओं को बताया कि सात आरोपियों में से छह कॉलेज के छात्र हैं और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दोनों वाहनों (दोनों एसयूवी) को भी जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि ईस्ट कोस्ट रोड पर 25 जनवरी को तड़के तीन बजे यह घटना हुई थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई और मामले की जांच होने पर इस घटना में सात लोगों की संलिप्तता पाई गई।

घटना के पीछे की मंशा सहित विभिन्न सवालों पर अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और इसलिए बहुत ही बुनियादी तथ्यों को छोड़कर ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।

आरोपियों की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का झंडा लगे होने से संबंधित सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कि आरोपियों में से एक यानी चालक ने ‘‘टोलप्लाजा से बचने’’ जैसे उद्देश्यों के लिए झंडा लगाया हुआ था और जांच में उसके किसी दल से संबंधित होने की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारी ने कार्रवाई में देरी की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि फोन कॉल के लिए जरिए पहली शिकायत मिलने के बाद ही गश्ती वाहन शिकायतकर्ता के घर पहुंच गया था। इसके बाद, प्राथमिकी दर्ज की गई और विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारियां की गईं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक चंद्रू के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इन मामलों में पहले ही जेल जा चुका है तथा पुलिस इस घटना के सिलसिले में उसकी तलाश कर रही है।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि एसयूवी में मौजूद लोग कार से जा रहीं महिलाओं का पीछा कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं।

अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज