गौतमबुद्ध नगर के नशामुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर के नशामुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 03:04 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 03:04 PM IST

नोएडा, 13 दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के समाधिपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद पुत्र रामू की चाकू से वार करके तथा मफलर से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह, लक्की पुत्र बबली भाटी, शीलू पुत्र रतनपाल तथा विजेंद्र रूप लैला ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद की कथित तौर पर चाकू से वार करके तथा मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि समाधिपुर गांव दादरी थाना क्षेत्र में अजाबयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चाकू और हत्या में प्रयुक्त मफलर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि अरविंद पहले नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन था जहां वह धीरे-धीरे नशे का आदी हो गया।

पुलिस ने बताया कि ‘नवज्योति नशा मुक्ति केंद्र’ में भर्ती ग्राम जूनपद निवासी अरविंद (27) का इसके पहले ग्राम घोड़ी बछेड़ा निवासी मोहित रावल और ग्राम डाढा निवासी लक्की से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अरविंद मरीज के रूप में नशामुक्ति केंद्र में ही भर्ती हो गया, लेकिन वह खुद को मरीज के बजाय वार्डन ही समझता था तथा लोगों से जबरन नशामुक्ति केंद्र में काम करवाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस बात से नाराज थे और चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

भाषा सं. सुरभि संतोष

संतोष