करण औजला के कार्यक्रम में हंगामा करने और पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

करण औजला के कार्यक्रम में हंगामा करने और पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 01:25 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 01:25 PM IST

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम में गायक करण औजला के संगीत कार्यक्रम में जबरन घुसने का प्रयास करने के दौरान नशे की हालत में हंगामा करने और एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में तीन चिकित्सकों और एक मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान एसजीटी विश्वविद्यालय के चिकित्सक दिव्यांशु (23) और अजय (24), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के मेजर अभय (26) और एसजीटी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के छात्र ऋषभ (21) के रूप में हुई है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को तब हुई जब चारों ने संगीत कार्यक्रत में जबरन घुसने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इन लोगों को कार्यक्रम स्थल के बाहर रोका तो उन्होंने हंगामा किया और एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। इस झगड़े में पुलिसकर्मी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद और अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी न केवल शोर मचा रहे थे बल्कि अन्य लोगों को भी परेशान कर रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच जारी है।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा