पुणे: Samosa me Condom दुश्मनी निकालने के लिए कोई किस हद तक जा सकता ये सोच पाना बेहद ही मुश्किल है, क्योंकि आप ये नहीं जानते ही कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है। जी हां खुन्नस में आकर एक कंपनी के कैंटिन वाले ने ऐसी हरकत कर दी कि पूरे देश में इस मामले की चर्चा होने लगी है। दरसअल कैंटिन वाले ने समोसे में आलू की जगह कॉन्डोम और गुटखा भरकर अधिकारियों को परोस दिया। मामला सामने आने के बाद कंपनी में बवाल मच गया। फिलहाल मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Samosa me Condom मिली जानकारी के अनुसार घटना पिंपरी चिंचवड की है, जहां एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कैंटीन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि कैंटीन की ओर से परोसे गए समोसे में आलू की जगह कॉन्डोम प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और पत्थर मिले हैं। मामले में फिलहाल जांच जारी है।
मामले में प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि केटरिंग ठेकेदार ने इलाके के ही एक ठेकेदार को समोसे सप्लाई करने का ठेका दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले समोसे के अंदर से बैंडेज मिला था। जिसके बाद उससे ठेका वापस ले दूसरे शख्स को ठेका दे दिया गया था। जांच में पता चला कि पुराने ठेकेदार ने अपने दो कर्मचारियों को नए ठेकेदार का काम खराब करने के लिए उनके पास भेजा था।
घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन मौजूदा ठेकेदार की फर्म से जुड़े लोग हैं और दो पुरानी फर्म के ठेकेदार से जुड़े हैं। मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी फर्म से जुड़े एक और शख्स को गिरफ्तार किया है और मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है।