चंडीगढ़: निजी अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि अस्पताल में आम लोगों के लिये स्पूतनिक वी टीके की शुरूआत कर दी जो कोविड निरोधक तीसरा टीका है जिसे देश में इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली है।
अस्पताल ने कहा कि उन्होंने इसकी शुरूआत मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल से की है। अस्पताल के अनुसार शुक्रवार को 200 लोगों को दो खुराक वाला यह टीका लगाया गया ।
फोर्टिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविन एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से टीकाकरण के लिये पंजीकरण किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि टीके की यह खेप फोर्टिस अस्पताल ने सीधे डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज से खरीदी है। यह खरीदारी सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार हुयी है और इसके एक खुराक की कीमत 1,145 रुपये है ।