हैदराबाद, 19 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर बृहस्पतिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक के टी रामा राव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने हाल ही में इस मुद्दे पर रामा राव के खिलाफ एक मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामा राव और दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तेलंगाना सरकार ने नवंबर में राज्यपाल को एक पत्र लिखकर कथित अनियमितताओं के लिए रामा राव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी थी।
नगर निगम प्रशासन विभग ने कथित तौर पर एसीबी से मामले की जांच करने का आग्रह किया था।
इस वर्ष की शुरुआत में सरकार ने सक्षम प्राधिकारी की कथित तौर पर मंजूरी के बिना फॉर्मूला-ई रेस से संबंधित समझौते में शामिल होने और 55 करोड़ रुपये का भुगतान को लेकर एक वरिष्ठ नौकरशाह से एक स्पष्टीकरण मांगा था।
राज्य की पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान नगर प्रशासन मंत्री रहे रामा राव ने पिछले वर्ष हैदराबाद में रेस की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
रामा राव ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने खिलाफ मामलों का कानूनी तौर पर सामना करेंगे।
बीआरएस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पिछले कई महीनों से इस मुद्दे पर रामा राव के खिलाफ निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने तेलंगाना को लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्मूला-ई रेस के आयोजकों के साथ समझौता किया था।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित