नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बीते दिनों सांसदी से इस्तीफे और राजनीतिक सन्यास का ऐलान कर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया था। वहीं, राजनीति को अलविदा कहने के बाद बाबुल सुप्रियो ने आज भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर बड़ी बात कही है।
बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति छोड़ने से मना किया। मैं राजनीति छोड़ने के अपने निर्णय से अब पीछे नहीं हट सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा। केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं। मैं संवैधानिक तरीके से आसनसोल के लिए काम करूंगा लेकिन किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे।
राजनीति को अलविदा कहने से पहले सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि ‘‘जा रहा हूं अलविदा। अपने माता-पिता, पत्नी, दोस्तों से बात की और उनकी सलाह सुनने के बाद मैं कह रहा हूं कि मैं जा रहा हूं। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं – तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, माकपा, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम मोहन बागान का समर्थन किया है – केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं – भाजपा पश्चिम बंगाल। बस !! जा रहा हूं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय तक रहा हूं … मैंने किसी की मदद की है, किसी को निराश किया है, यह लोगों को तय करना है। सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए, आप किसी भी राजनीति में शामिल हुए भी बिना ऐसा कर सकते हैं।’’
सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा। केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं। मैं संवैधानिक तरीके से आसनसोल के लिए काम करूंगा लेकिन किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे: बाबुल सुप्रियो (2/2) https://t.co/07DU81rKqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2021