Crime: छोटे भाई के परिवार का दुश्मन बना पूर्व सैनिक, एक साथ 6 लोगों को उतारा मौत के घाट, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

छोटे भाई के परिवार का दुश्मन बना पूर्व सैनिक, Former soldier killed 6 members of younger brother's family with an axe

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 01:02 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 07:51 AM IST

अंबाला: Former soldier killed 6 members  हरियाणा में अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने भूमि विवाद के चलते अपनी मां और भतीजे-भतीजी समेत अपने परिवार के छह सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात नारायणगढ के रटोर गांव में हुई। उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शवों को जलाने की भी कोशिश की। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पूर्व सैनिक की भतीजी की बाद में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में मौत हो गई।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों का होगा मंगल, बरसेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, धन-संपत्ति में होगी वृद्धि 

Former soldier killed 6 members  पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त जवान भूषण कुमार ने परिवार के सदस्यों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और अपने पिता को भी घायल कर दिया। वारदात के समय पीड़ित सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो भाइयों के बीच कथित भूमि विवाद के कारण यह घटना हुई। मृतकों की पहचान कुमार की मां सरूपी देवी (65), भाई हरीश कुमार (35), हरीश की पत्नी सोनिया (32) और उनके तीन बच्चों – सात वर्षीय परी, पांच वर्षीय यशिका और छह माह के मयंक के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता ओम प्रकाश भी हमले में घायल हुए हैं और उनका नारायणगढ़ के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर अंबाला के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया।

Read More : Budget 2024: आज पेश होगा मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें इनकम टैक्स स्लैब से लेकर NPS तक.. क्या बड़े ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री

अंबाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा, ‘‘हमने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की थीं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।’’ वहीं, अंबाला छावनी सिविल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सात बजे पुलिस पांच शव लेकर आई थी जो आंशिक रूप से जले हुए थे। उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के निशान भी मिले हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp