नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायाधीश पुस्तकालय को सार्वजनिक संग्रहालय में बदलने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आपत्ति जताई है।
प्रधान न्यायाधीश ने बृहस्पतिवार सुबह उच्चतम न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार का उद्घाटन किया। पुराने न्यायाधीश पुस्तकालय को संग्रहालय में तब्दील किया गया है। समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और वकीलों ने भाग लिया।
एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष ने बुधवार को लिखे पत्र में बुनियादी ढांचे से संबंधित निर्णयों पर ‘‘गहरी पीड़ा’’ व्यक्त की। कुमार के अनुसार, इसमें विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की अनदेखी की गई है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश