पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित, जानिए कैसी है उनकी तबीयत

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कोरोना संक्रमित, जानिए कैसी है उनकी तबीयत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। राहत की बात ये है कि फिलहाल उनमें वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

पढ़ें- कोर्ट में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, पीड़िता के पिता ने की फायरिंग.. फिर किया सरेंडर

कोरोना से मरने वालों में वैक्‍सीनेटेड लोगों के मुकाबले टीका न लगवाने वालों या वैक्‍सीन का एक डोज लेने वालों की संख्‍या कहीं ज्‍यादा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अध्‍ययन में भी कहा गया था कि कोरोना से मौतों में बिना वैक्‍सीनेशन वाले लोगों की संख्‍या बढ़ने की पूरी संभावना है।

पढ़ें- न्याय योजना में मिलेट उत्पादक किसानों को 10 हजार रुपए तक प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी..अब तक सवा करोड़ रुपए के कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी 

लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल के मेडिसिन डायरेक्‍टर डॉ। सुरेश कुमार के मुताबिकअभी तक अस्‍पताल में भर्ती किए गए गंभीर मरीजों में देखा गया है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद सबसे ज्‍यादा उन मरीजों की मौत हुई है जिन्‍होंने या तो कोरोना की वैक्‍सीन नहीं ली है या फिर एक ही डोज लगवाई है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 3,37,704 नए केस.. 488 ने तोड़ा दम… 2,42,676 ने कोरोना को दी मात