भुवनेश्वर, 17 नवंबर (भाषा) ओडिशा के पूर्व विधायक उमेश चंद्र स्वैन का दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके आवास पर बुधवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकरी दी।
पढ़ें- CBI में 3 नए संयुक्त निदेशक नियुक्त, तीन वरिष्ठ IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारी
सूत्रों ने बताया कि चार बार विधायक निर्वाचित हुए स्वैन का अंतिम संस्कार जगतसिंहपुर जिले में उनके पैतृक गांव मच्छगांव में किया जाएगा।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 390 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार, कद्दू के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी
स्वैन 74 वर्ष के थे। वह बालिकुडा निर्वाचन क्षेत्र से 1977 में जनता पार्टी, 1990 में जनता दल और 2000 तथा 2004 में कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के करीबी सहयोगी माने जाने वाले स्वैन, बाढ़ तथा चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के लिए किए गए अपने कामों के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।
पढ़ें- 3 दिन बंद रहेगा स्कूल, छात्रा के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप.. जिला शिक्षा अधिकारी ने की पुष्टि
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ मैं, बालिकुडा के पूर्व विधायक उमेश चंद्र स्वैन के निधन की खबर सुन काफी दुखी हूं। जन प्रतिनिधि के रूप में, उन्हें हमेशा उनकी निस्वार्थ सेवा तथा जन कल्याण के कार्यों के लिए याद किया जाएगा। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’