भुवनेश्वर, (भाषा) ओडिशा के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक दुर्योधन माझी का यहां निधन हो गया है। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वह 83 वर्ष के थे। उनके बेटे कृष्णसिंह माझी ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे प्रमुख आदिवासी नेता की हालत सोमवार देर रात बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए नुआपड़ा जिले ले जाया जाएगा।’’
नुआपड़ा जिले के खरियार निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक, माझी ने 2014 में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया और उसी वर्ष हुए चुनावों में भाजपा के टिकट पर यह सीट जीती। हालांकि, उन्होंने 2019 का चुनाव नहीं लड़ा था।
उन्होंने इससे पहले 1990 और 1995 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 2000 और 2004 में बीजद के टिकट पर यह सीट जीती थी।
वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूर्व मंत्री दुर्योधन माझी के निधन से बहुत दुखी हूं। अपने क्षेत्र और आदिवासियों के विकास के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’’
पढ़ें: Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
Follow us on your favorite platform: