एमएसएमई मंत्रालय के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन ने यूपीएससी सदस्य के रूप में शपथ ली
एमएसएमई मंत्रालय के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन ने यूपीएससी सदस्य के रूप में शपथ ली
नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन ने बृहस्पतिवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ ली।
कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी स्वैन को यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यूपीएससी हर वर्ष आईएएस, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए लोक सेवा परीक्षा आयोजित करता है।
आयोग का नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। स्वैन की नियुक्ति के साथ अब चार सदस्यों का पद रिक्त है।
यूपीएससी के सदस्य को छह साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु होने तक के लिए नियुक्त किया जाता है।
स्वैन 60 वर्ष के होने के बाद इसी साल सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे। वर्ष 1989 से 2018 के बीच, स्वैन ने गुजरात में जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर सेवा दी।
स्वैन के आधिकारिक परिचय के अनुसार, वह 2018 में भारत सरकार में वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव, विशेष आर्थिक क्षेत्रों, स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) देशों के साथ भारत की व्यापार वार्ता और निर्यात बीमा के प्रभारी के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने किम्बरली प्रोटोकॉल के प्रमुख और भारत के कमिश्नर जनरल, वर्ल्ड एक्सपो-दुबई जैसे विभिन्न पदों पर भी कार्य किया।
जनवरी 2021 में, उन्हें एमएसएमई मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।
स्वैन ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए किया है और उन्होंने द ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज’, द हेग, नीदरलैंड से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी को एमएसएमई मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



