Navneet Rana Gang Rape Threat : पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी, शख्स ने मांगे 10 करोड़ रुपए, लेटर में लिखी हैरान करने वाली बात

Navneet Rana Gang Rape Threat : अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। आमिर नाम के शख्स ने नवनीत राणा

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 07:33 PM IST

अमरावती : Navneet Rana Gang Rape Threat : अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। आमिर नाम के शख्स ने नवनीत राणा को ये धमकी भरा खत लिखा है। लेटर में उसने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा दिया है और नवनीत राणा से दस करोड़ की फिरौती मांगी है।

इस लेटर भेजने वाले शख्स ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने दस करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की है। इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें : Sharad Purnima 2024: 16 या 17 अक्टूबर कब है शरद पूर्णिमा?, जानिए क्या है इसका महत्व और सही तारीख व मुहूर्त 

रवि राणा को कहे गए अपशब्द

Navneet Rana Gang Rape Threat :  इस पत्र में नवनीत राणा के पति रवि राणा के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने यह भी कहा था कि मैं हैदराबाद से हूं। साथ ही, मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। उसने कहा कि मेरे भाई वसीम ने तुम्हें दुबई से फोन किया था।

नवनीत राणा एक फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता हैं। नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। नवनीत राणा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं।

यह भी पढ़ें : वृषभ समेत इन चार राशि के जातकों की किस्मत मारेगी पलटी, महादेव की कृपा से सभी बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Navneet Rana Gang Rape Threat :  इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। सबसे खास बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी के प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।नवनीत राणा ने कहा था कि जिसको जय श्री राम नहीं कहना है तो वह पाकिस्तान जा सकता है। ये भारत है। अगर यहां पर रहना है तो जय श्री राम कहना ही होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp