Former Minister Kawasi Lakhma Arrested | कवासी लखमा की गिरफ्तारी

Kawasi Lakhma Arrested: लखमा की गिरफ्तारी से दिल्ली कांग्रेस में हलचल.. प्रभारी सचिन पायलट ने की बैज, डॉ महंत और भूपेश-सिंहदेव के साथ बैठक..

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का सामना करने और जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने की रणनीति बनाई है।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 11:42 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 11:41 pm IST

Former Minister Kawasi Lakhma Arrested : रायपुर: प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 21 जनवरी तक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

Read More: IBPS Exam Calendar 2025-26: IBPS परीक्षा के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब से शुरू होगा आरआरबी प्रीलिम्स एग्जाम

कांग्रेस नेताओं का भाजपा पर हमला

कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। इन नेताओं ने इसे केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष को दबाने की साजिश बताया।

दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक

Former Minister Kawasi Lakhma Arrested : कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

संगठन विस्तार और निकाय चुनाव पर चर्चा

बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम और फुलोदेवी नेताम जैसे वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहे। कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में तीनों प्रभारी सचिवों ने भी हिस्सा लिया।

Read More: SEBI Grade A Exam Pattern : कैसे करें सेबी ग्रेड ए अधिकारी की तैयारी? ऐसा होगा पूरा सिलेबस, इतने चरणों में होगी परीक्षा

भाजपा सरकार पर कांग्रेस का मोर्चा

Former Minister Kawasi Lakhma Arrested : कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का सामना करने और जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने की रणनीति बनाई है। इस पूरे मामले ने प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है और आने वाले दिनों में सियासी टकराव और बढ़ने की संभावना है।

पढ़ें किस नेता ने क्या कहा

दीपक बैज

डॉ चरणदास महंत

भूपेश बघेल

टीएस सिंहदेव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers