जालना, एक नवंबर । लोकसभा के पूर्व सदस्य पुंडलिक हरि दानवे का महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनके बेटे चंद्रकांत, सुधाकर और एक बेटी तथा पोते-पोतियां हैं। रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले करीब एक महीने से बीमार थे। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां मंगलवार को भोकरदन तहसील के पिंपलगांव सुतार में किया जाएगा।
दानवे पहली बार 1977 में भारतीय लोकदल के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद 1998 में वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर फिर से विजयी रहे ।
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने जापान संसदीय चुनावों में मिली जीत के लिए फुमियो किशिदा को बधाई दी
उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे, विधायक कैलाश गोरंट्याल, पूर्व मंत्री अर्जून खोतकर और पूर्व विधायक संतोष साम्ब्रे ने शोक व्यक्त किया है।