नई दिल्ली। India Latest News and Live Updates 27 December भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस के दिग्गज नेता और मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। डॉ. सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार थे। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मोदी कैबिनेट की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के देश को योगदान को याद किया गया और एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका कल रात निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi pays last respects to late former PM Dr Manmohan Singh and offers condolences to his family pic.twitter.com/7vn1PB1Xdj
— ANI (@ANI) December 27, 2024
अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़ेः चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्रा से कथित यौन उत्पीड़न का मामला हाल ही में सामने आया। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में रोष है। वहीं तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई भी बहुत गुस्से में हैं। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े मारे। साथ ही राज्य सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने इससे एक दिन पहले एलान किया कि वह 48 दिनों के लिए उपवास पर रहेंगे।
विनीत आर्या से ईडी की पूछताछः यूपी सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा कराने वाली गुजरात की एजूटेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक विनीत आर्या से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो विनीत आर्या पेपर लीक होने की वजहों के बारे में पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
कवर्धा-अपडेट
चिल्फी घाटी में लगा लंबा जाम
20 घंटे बाद भी नहीं खुला जाम
करीब 700 वाहन जाम में फंसे
कल रात से रायपुर-जबलपुर NH-30 बाधित
यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
3 ट्रक खराब होने के कारण लगा है जाम
चिल्फी पुलिस खराब ट्रक को हटाने में जुटी
ग्वालियर
सौरभ शर्मा के घर ईडी की कार्रवाई हुई खत्म,
ईडी चेतन गौर और एक महिला को लेकर पहुंची थी कार्रवाई के लिए,
ईडी की टीम ने कुछ भी बोलने से किया इनकार,
काफी दस्तावेज लेकर दो गाड़ियों से हुई है टीम रवाना।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, "वह बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति थे...उनमें देश को आगे ले जाने की भरपूर क्षमता थी और जो पीछे छूट गए और दबे हुए लोग हैं उनके प्रति उनमें बहुत संवेदनशीलता थी।..
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, "वह बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति थे...उनमें देश को आगे ले जाने की भरपूर क्षमता थी और जो पीछे छूट गए और दबे हुए लोग हैं उनके प्रति उनमें बहुत संवेदनशीलता थी।.. pic.twitter.com/blubGCJxMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "... पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एक बुद्धिजीवी और दयालु व्यक्ति थे। उन्होंने आधुनिक भारत की प्रगति के लिए अनगिनत योगदान दिए हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "... पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एक बुद्धिजीवी और दयालु व्यक्ति थे। उन्होंने आधुनिक भारत की प्रगति के लिए अनगिनत योगदान दिए हैं..." pic.twitter.com/ac62vAYf1q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
श्योपुर : मौसम का बदला मिजाज
तेज हवा के साथ बारिश शुरू
लाइट हुई गुल, अंधेरे में डूबा शहर
दमोह-
सहकारिता विभाग का अंकेक्षण अधिकारी गिरफ्तार
15 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
मंडला खिरिया के प्रभारी प्रबंधक मंगी थी रिश्वत
लोकायुक्त सागर की कार्रवाई
दुर्ग-
SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
1 प्रधान आरक्षक 3 आरक्षक निलंबित
गांजा कारोबारियों से संबंध निकलने पर कार्रवाई
पखांजूर
पेंगुइन तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 13 किलो पेंगुइन का खाल जब्त
कापसी वनपरिक्षेत्र का मामला
अंबिकापुर
मानव तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़कियों और लड़को को ले जा रहे थे यूपी
काम का लालच देकर ले जाया जा रहा था यूपी
पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से लड़कियों और लड़को को छुड़ाया
उदयपुर थाना का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत रायपुर पहुंचे ,
नागपुर से ट्रेन मार्ग से आए हैं मोहन भागवत,
पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत ,
RSS की टोलियों की बैठक लेंगे ,
प्रमुख पदाधिकारियों के यहां भोजन करेंगे ,
शाखा में भी शामिल होने ,
RSS की स्थापना के शताब्दी वर्ष की तैयारियों और मजबूती को लेकर होगी बैठकें
शहडोल
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा
हादसे में 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आमडीह की घट
खंडवा- अतिक्रमण हाटाने गई थी टीम पर हमला
वन कर्मी और राजस्व विभाग की टीम पर हमला
हमले में कई लोग हुए घायल
ग्रामीणों ने टीम पर किया पथराव
पथराव का वीडियो आया सामाने
गुड़ी रेंज में अतिक्रमण हाटाने गई थी टीम
JCB सहित सरकारी गाड़ियो के शीशे टुटे
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से आज हमने एक विद्वान अर्थशास्त्री, कुशल प्रशासक और समर्पित राजनेता को खो दिया है। वे एक साधारण परिवार से थे लेकिन उन्होंने देशसेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने अपने ज्ञान और समर्पण से देश को आर्थिक सुधारों के एक नए युग में प्रवेश कराया था। उनकी विनम्रता और सहज व्यक्तित्व के सभी प्रशंसक थे... मैं डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें..."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से आज हमने एक विद्वान अर्थशास्त्री, कुशल प्रशासक और समर्पित राजनेता को खो दिया है। वे एक साधारण परिवार से थे लेकिन उन्होंने देशसेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने… pic.twitter.com/LFf3LvQnDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
खरगोन: अज्ञात वाहन ने पिकअप को मारी टक्कर
हादसे में 2 लोगों की मौत, करीब 21 घायल
हादसे में 9 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
सभी घायल सालाखेड़ी गांव के है निवासी
बेड़िया थाने के जिरभार के पास हुआ हादसा
दुर्ग: जिला दण्डाधिकारी ने किया दो बदमाशों का जिला बदर
एक साल तक सीमावर्ती जिलों से बाहर रहने दिए आदेश
पुलिस के लगाए आवेदन पर हुई कार्रवाई
मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन का हम सभी को बहुत दुख है। देश में उनकी एक अपनी छवि रही है एक अर्थशास्त्री के रूप में, एक वित्त सचिव के रूप में, एक रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में, मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अपने कर्तव्यों का बहुत अच्छे से निर्वाहन करने का प्रयास किया...देश की सेवा करते हुए उन्होंने कई अच्छे कार्य किए...ऐसे व्यक्ति का हमारे बीच में न होना निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.."
#WATCH मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन का हम सभी को बहुत दुख है। देश में उनकी एक अपनी छवि रही है एक अर्थशास्त्री के रूप में, एक वित्त सचिव के रूप में, एक रिजर्व बैंक के… pic.twitter.com/Yp4F6wh0RL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
बिलासपुर: अतिक्रमण हटाने पर हुआ बवाल
दो कांग्रेसी नेता आपस में भीड़े
दोनों के बीच हुआ जमकर धक्का मुक्की
निगम अमले के बीच बचाओ के बाद शांत हुआ मामला
जांजगीर: देवरी पिकनिक स्पॉट में हादसा
हसदेव नदी में नहाने के दौरान डूबे 2 युवक
एक युवक की हुई मौत, दूसरे की तलाश जारी
कोरबा के दीपका से पहुंचे थे पिकनिक मनाने युवक
पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह पूरे देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उनका रुतबा राजनीति से अलग था...अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनका एक अलग नाम था...उन्होंने पूरे देश में विकास को आगे लेकर गए और GDP को बढ़ाया...ये सब आने वाले सदियों तक याद रखा जाएगा..''
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह पूरे देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उनका रुतबा राजनीति से अलग था...अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनका एक अलग नाम था...उन्होंने पूरे देश में विकास को आगे लेकर… pic.twitter.com/pDAPlYeBWs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शैक्षणिक ऊंचाई को छूकर देश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित किया था....उनका योगदान देश के उन्नति और प्रगति के लिए चिरस्थायी रहेगी। मैं अपनी श्रद्धांजलि उनके प्रति अर्पित करता हूं और भगवान उनके परिवार को इस संकट की खड़ी में शक्ति प्रदान करें.."
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शैक्षणिक ऊंचाई को छूकर देश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित किया था....उनका… pic.twitter.com/lQQjWMt89N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
मुंबई: शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, "... पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने साइलेंट मोड में देश को 10 सालों तक चलाया था। ये एक बहुत बड़ी बात है। उनके वक्त में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही थी... आज ये हमारा दुर्भाग्य है कि वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन देश उन्हें याद जरूर रखेगा।"
#WATCH मुंबई: शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, "... पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने साइलेंट मोड में देश को 10 सालों तक चलाया था। ये एक बहुत बड़ी बात है। उनके वक्त में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही थी... आज ये हमारा दुर्भाग्य है कि वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन देश उन्हें… pic.twitter.com/aZUsc94mYO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
जशपुर
गौमांस की खरीदी बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 5 किलो गौमांस, टांगी, छुरी, नगद जब्त
नारायणपुर थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई
ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत
बाइक रायपुर के नंबर की बताई जा रही
मृतक की बाइक चालक की पहचान नहीं
बाइक चालक का मोबाइल लॉक
पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल पहुंचाया
पदुमनगर के सामने जीई रोड़ पर हुआ हादसा
जबलपुर: दो पक्षों में मारपीट का मामला
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम
चुंगीनाका और दीनदयाल चौक में कर रहे प्रदर्शन
बुधवार की देर रात दो पक्षों में हुई थी चाकूबाजी
चार बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्ता
माढ़ोताल थाना क्षेत्र का मामला
#WATCH गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक दुःखद समाचार है... जब पूरी दुनिया में मंदी थी, उस वक्त आर्थिक तौर पर उन्होंने बहुत ही चतुरता के साथ बुद्धि का उपयोग करते हुए देश को बचाकर रखा था। वे एक शालीन व्यक्ति थे।… pic.twitter.com/CgupGC5BT2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब मनमोहन सिंह जी ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला, देश का सोना जो गिरवी रखा हुआ था उसे वापस लाया और देश की गरिमा को नई पहचान दिलाई।"
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब मनमोहन सिंह जी ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला, देश का सोना जो गिरवी रखा हुआ था उसे वापस लाया और देश की गरिमा को नई… pic.twitter.com/MwVbrONyZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
(सोर्स: दिल्ली CMO) pic.twitter.com/GBJ69i5zhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने चाकू दिखाकर प्रार्थी से 50 हजार की थी लूट
खुद को बचाने प्रार्थी ने पेट्रोल पंप के बाथरूम में छिपकर बचाई थी जान
गाड़ी की डिग्गी में रखें पैसे लेकर बदमाश फरार हो गए थे
पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला
गुढियारी थाने का मामला
भोपाल
जहांगीराबाद बाजार में सरेआम युवक ने महिला पर पेशाब फेंका
पन्नी में भरकर फेंका पेशाब..
आरोपी एडवोकेट, पुलिस बता रही मानसिक विक्षिप्त..
घटना के बाद मौके पर भीड़ ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले
मामला दर्ज,पुलिस ने भेजा जेल
मंडला-
स्मैक तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से करीब 18 ग्राम स्मैक जब्त
कोतवाली थाना का मामला
रायपुर ब्रेकिंग,
भाजपा संगठन चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक और सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का बयान ,
कहा कि बीजेपी का संगठन पर्व चल रहा है,भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है,
छत्तीसगढ़ के 36 जिलों की हमने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर चर्चा की है ,
हर जिलों में बहुत प्रकार के कार्यकर्ता हैं ,
जातिगत समीकरण के आधार पर ,पूर्व पदाधिकारी के आधार पर जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा ,
निर्णय कार्यकर्ता के आधार पर, संगठन के आधार पर किया जाएगा,
आने वाले दो– तीन दिन में जिला अध्यक्षों घोषणा कर पाएंगे
जशपुर: दो युवकों की हत्या का मामला
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ओडिसा-झारखंड की सीमा पर किया चक्काजाम
उपरकछार चौकी के सामने भी कर रहे हंगामा
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
ऊपरकछार चौकी के नामनी गांव का मामला
इंदौर : नगर निगम कर्मचारियों को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
रेड कीपर का नवंबर और दिसंबर का वेतन देने के एवरेज में मांग रहा था रिश्वत
आरोपी रोहित पथरोड नगर निगम के जोन क्रमांक 21 में सहायक दरोगा के पद पर था पदस्थ
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत की जा रही कारवाई
जशपुरः 2 लोगों ने की युवक की जमकर पिटाई
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
पुराने विवाद को लेकर की गई थी मारपीट
एक आरोपी हिरासत में, दूसरा फरार
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण चौकी पहुंचे
उपरकछार चौकी क्षेत्र की घटना
जबलपुर@बिल्डर रोहित तिवारी ले घर ईडी की दबिश मामला
रोहित तिवारी के भाई पंकज तिवारी बोले
ईडी ने जांच के लिए दी है दबिश,सौरभ शर्मा है हमारे रिश्तेदार
लेकिन सौरभ शर्मा से नहीं है कोई कारोबारी रिश्ते
महासमुंदः पासिद गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
मुडियाडीह रेत खदान को बंद कराने की मांग
रेत खनन और परिवहन से सड़कों की हालत खराब
BJP नेता डॉ विमल चोपड़ा के साथ किया घेराव
कलेक्टर के आश्वासन के बाद घेराव किया खत्म
बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र पर खेलने गई तीन साल की मासूम के साथ तीन बच्चों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां उलाहना देने आरोपियों के घर गई तो मां को पीट कर भगा दिया। डायल 112 मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी, सीओ और कलवारी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
यूपी के आगरा के खंडोली में शुक्रवार तड़के पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 3 तमंचा, जिंदा कारतूस, बाइक और 15 हजार की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया- कुछ दिन पहले फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की घटना में शामिल थे।
यूपी के झांसी में पति-पत्नी का शव पेड़ पर लटकता मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक उनके सुसाइड की वजह मालूम नहीं चल सकी है। घटना पूंछ के सेसा गांव की है।
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे।
#WATCH | Congress MPs Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and KC Venugopal and party's other leaders at the residence of late former PM Dr Manmohan Singh
(Video source: Congress) pic.twitter.com/CkucypVlII
— ANI (@ANI) December 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी
Delhi | President Droupadi Murmu visited the residence of the former Prime Minister of India Dr Manmohan Singh and paid last respects to him. She also offered her condolences to his family members
(Pic source - President Droupadi Murmu's twitter handle) pic.twitter.com/SXnmFx5gHN
— ANI (@ANI) December 27, 2024
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की तरफ से मनमोहन सिंह के परिवार को इस मुश्किल घड़ी में संबल प्रदान करता हूं। मनमोहन सिंह साहब विभाजन के वक्त रिफ्यूजी थे। ईमानदारी और मेहनत से वे तरक्की करते गए। 2004 में वे प्रधानमंत्री बने। वे पहले पीएम थे, जिन्होंने अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिमों को ऊपर उठाने का काम किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया। संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि वे सामान्य परिवार से थे और देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे। वे विख्यात अर्थशास्त्री थे। उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति दें।
रायपुर: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का बयान
शेर की आबादी वैसे भी कम होती है लेकिन अकेला काफी है
मेरा मानना है कि हिंदु आबादी कम नहीं होना चाहिए
जनसंख्या और जीविका में संतुलन बना रहना चाहिए
पूरी दुनिया में जब तक हिंदु सुरक्षित है तभी तक दूसरे धर्म के लोग सुरक्षित हैं
मोहन भागवत के बयान पर बोले शंकराचार्य
मोहन भागवत को सिर्फ संघ का बल प्राप्त है
उन्हे गुरु-गोविंद-पीठ का समर्थन नहीं
इनके सामने भागवत का स्थान बहुत छोटा
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज लेंगे समीक्षा बैठक.
समत्व भवन में लेंगे धान और सोयाबीन उपार्जन की अलग अलग बैठके....
सायं 4.30 बजे धान उपार्जन की समीक्षा बैठक लेंगे...
सायं 5.15 बजे सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा बैठक
शहडोल: चंदन की लकड़ी तस्करी करते 4 युवक गिरफ्तार
1 क्विंटल चंदन की लकड़ी जब्त
देसी कट्टा और 8 जिन्दा कारतूस भी जब्त
बुढार थाना पुलिस की करवाई
रायपुरः B.Ed सहायक शिक्षक करवा रहे सामूहिक मुंडन
तूता धरना स्थल पर सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी
सहायक शिक्षकों के रोजगार पर छाया हुआ है संकट
हाईकोर्ट ने 14 जनवरी तक इन्हें लेकर फैसला करने का दिया है निर्देश
लगभग डेढ़ साल नौकरी करने के बाद B.Ed सहायक शिक्षकों को हटाए जाने की है आशंका
सरकार से कर रहे वैकल्पिक नियुक्ति या समायोजन की मांग
सरकार के प्रतिनिधि के आते तक लगातार चलता रहेगा सामूहिक मुंडन
धरना स्थल पर लगभग 1 हजार सहायक शिक्षक कर रहे प्रदर्शन
रायपुरः नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र,
शीतकालीन सत्र में पारित विधेयकों को बताया संविधान के खिलाफ,
मामले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-
नेता प्रतिपक्ष के सभी बातों का जवाब सदन के अंदर दिया गया है,
विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर व्यवस्था भी दी,
उसके बाद यह विधेयक पारित किया,
जो भी संशोधन हुए हैं उनमें कोई संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ
रायपुरः त्रिस्तरीय पंचायत के लिए आरक्षण की कार्यवाही फिर से स्थगित
अब 8 से 10 जनवरी तक होगी आरक्षण की कार्यवाही
कल से शुरू होने वाली थी पंचायतों में आरक्षण की कार्यवाही
पंचायत, जनपद और जिला स्तर पर होनी थी आरक्षण की कार्यवाही
20 दिनों से रविशंकर विवि के हॉस्टल से छात्रा लापता
लापता छात्रा हेमलता वर्मा RSU में M.SC की स्टूडेंट है
FIR दर्ज कराने पहुंचे थाने पहुंचे छात्रा के परिजन
परिजनों के साथ ग्रामीण भी पहुंचे सरस्वती नगर थाना
ग्रामीणों के साथ कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल भी पहुंची
लापता छात्रा डोंगरगढ़ विस के मुड़ियामुहारा गांव की है
ग्वालियरः सौरभ शर्मा के दोस्त का बड़ा खुलासा,
सौरभ IAS बनाना चाहता था,
दिल्ली से तैयारी कर रहा था,
क्रिकेट का शौकीन था,
हम लोग उसके साथ खेलते थे,
सौरभ के पीछे बड़े लोग है,
नही तो वहां 4 -5 साल इतनी संपत्ति नही बना सकता था,
सौरभ की जान को खतरा है - अशोक तलूजा, सौरभ का दोस्त
इंदौर : भिक्षुक मुक्त इंदौर के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी।
58 वर्षीय एक और भिक्षुक से मिले से मिले 48 हजार रुपए नगद।
आंध्रप्रदेश के कुरनूल से इंदौर आकर करता था भिक्षावृत्ति।
कुरनूल से आने जाने के लिए बाकायदा करवाता था ट्रेन में रिजर्वेशन।
भिक्षुक के बैग से ट्रेन के रिजर्वेशन का टिकट और रिजर्वेशन फॉर्म भी हुए बरामद।
कुरनूल जाने से पहले महिला बाल विभाग के परियोजना अधिकारी की टीम से पकड़ा।
कार्रवाई के बाद उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा जाएगा।
बिलासपुरः हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रिंसिपल की हत्या
सिर पर हमला कर की प्रिंसिपल की हत्या
करीब 2 दिन पुरानी बताई जा रही है लाश
FSL और मोपका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची
राजनांदगांव -घर में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट
सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत
फायर बिग्रेड और पुलिस टीम रवाना
रायपुरः बैलट पेपर से होगा नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव
बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव
7 जनवरी के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा
EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था
बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है
चुनाव आयोग तैयारी कर रही है
नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है
नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है
सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है
जबलपुर-ED प्रवर्तन निदेशालय की छापे कार्रवाई जबलपुर तक पहुँची
बिल्डर रोहित तिवारी के घर पहुँची ED की टीम
प्रेस लिख कर गाड़ी में बैठककर पहुँचे अधिकारी
शास्त्री नगर स्थित आवास में ED की कर रही कार्यवाही,
सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात
घर के सभी सदस्यों से ED कर रही पूछताछ
सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं रोहित तिवारी
सौरभ शर्मा के बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए हुआ हैं इन्वेस्ट
सौरभ शर्मा के घर से हाल में कई किलो चांदी-सोना और करोड़ों रुपए पाया गया था कैश
ग्वालियर
सौरभ शर्मा केस पड़ोसियों ने कार्रवाई पर उठाएं सवाल,
पड़ोसी पूर्व डीएसपी मुनीश राजौरिया ने उठाएं सवाल,
जांच किस एजेंसी की चल रही है, किसी को मालूम नहीं है,
जांच एजेंसी ने लोकल पुलिस को भी इनफॉर्म नही किया है,
जबकि लोकल पुलिस को इनफॉर्म किया जाता है,
9 बाद कार्रवाई की जा रही है, अपने साथ पॉकेट गवाहों को लेकर पहुंची है जांच एजेंसी -मुनीश राजौरिया
रायपुर-
बीजेपी संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक शुरू,
रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक ,
संगठन चुनाव की आगामी प्रक्रिया पर हो रही चर्चा,
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव बैठक में मौजूद ,
चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक भी बैठक मौजूद,
विवादित मंडल अध्यक्षों के चुनाव और जिला अध्यक्ष के लिए पैनल पर हो रही चर्चा ,
कोयंबटूर: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध स्वरूप खुद को कोड़ा मारा।
#WATCH कोयंबटूर: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध स्वरूप खुद को कोड़ा मारा। pic.twitter.com/iNDQsHCHq0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
बालाघाट-
वारासिवनी और कटंगी वन परिक्षेत्र दिखा बाघ और तेंदुए
ग्रामीण इलाकों में दिखा बाघ और तेंदुए
पुलिस और वन विभाग ने दर्जन ग्रामों में जारी किया अलर्ट
पुलिस, वनविभाग के द्वारा की जा रही लगातार गस्त
वन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों से अलर्ट रहने की कि गई अपील
इंदौर : जैन संत ने हम दो हमारे दो नारे को बताया हिन्दू आबादी घटाने वाला नारा
दिगम्बर जैन संत विनम्र सागर महाराज में कथा के दौरान किए अपने विचार व्यक्त
कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था नारा, जिसे हिन्दुओं ने अपनाया
हरी दीवार वाले ने नारे को स्वीकार नहीं किया
लेकिन अन्य धर्मों में हम दो हमारे आठ का नारा आज भी चल रहा है
भारत के आदिवासियों का धर्मांतरण करा दिया गया, और जिनके गुरु इस धरती पर पैदा नहीं हुए उनका पर्व क्रिसमस यहां धूमधाम से मनाया गया
भारत में हिन्दुओं की आबादी कम हो रही है
एक दिन आएगा जब एक ऑर्डर पर ये लोग अपनी सरकार बना लेंगे
इससे पूर्व विनम्र सागर महाराज कर चुके हैं प्रयागराज में मुस्लिमों के प्रवेश का विरोध
कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार के हमारे अंगने तुम्हारा क्या काम वाले बयान का भी किया था समर्थन
जबलपुर-बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को बीती देर रात मारी गोली
युवक के पैर और पीठ में लगी गोली
घायल हालत में युवक को मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती
हनुमानताल थाना क्षेत्र के बड़ी खेरमाई इलाके की घटना
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू
भोपाल-
परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में ED की दबिश
केंद्रीय बल के साथ पहुंची टीम ने कार्रवाई के दौरान घर और दफ्तर को अपने कब्जे में लिया...
अंदर चल रही है सर्चिंग....
लोकायुक्त, आईटी के बाद अब ED की कार्रवाई...
मामलें में पहली बार ED कर रही कार्रवाई....
भोपाल-
साल के आखिरी 5 दिनों में दिखेगा कोहरा ,बारिश और तेज हवा का असर ...
प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी ...
नर्मदापुरम , सीहोर , रायसेन, खंडवा , बैतूल में ऑरेंज अलर्ट जारी ....
तापमान की बात करें तो लगभग राजधानी भोपाल में 14.4 डिग्री सेल्सिसन रहा न्यूनतम तापमान ...
कोहरे और बारिश के चलते तापमान में दिखी मामूली गिरावट ...
लगभग जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ....
रायपुर- नगर निकाय चुनावों से पहले बड़ी सर्जरी
निकायों के अधिकारी-कर्मचारी का थोक में ट्रांसफर
नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के 183 लोगों का ट्रांसफर
नगरीय प्रशासन विभाग ने देर रात जारी किए आदेश
उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर
उप अभियंता, लेखपाल से लेकर हेल्पर तक का ट्रांसफर
वाड्रफनगर- जनपद पंचायत की बड़ी लापरवाही आई सामने
लाखों रुपए की लागत से बना कच्ची घानी प्लांट गौशाला में तब्दील
खुले आसमान के नीचे बर्बाद हो रही लाखों रूपए की मशीनरी
स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्ष ने CEO पर लगाया आरोप
जनपद CEO पर 2 लाख 80 हजार रुपए के गबन का आरोप
बिहान योजना से बसंतपुर में लगाया था कच्ची घानी का प्लांट
मुरैना- जिला अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट
देर रात युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने पहुंचे थे युवक
डॉ ने कोतवाली थाने में किया मामला दर्ज
कोतवाली पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा
भोपाल-
पिपलानी के आनंद नगर में अवैध रूप से हो रहा था गैस रिफिलिंग का काम ...
आरोपी घर में ही संचालित कर रहा था अवैध फिलिंग का काम ...
आरोपी के घर से छोटे बड़े 20 गैस सिलेंडर बरामद ...
घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी कर रहा था अवैध फिलिंग ...
कभी भी हो सकता था बड़ा हादसा ....
जब्त सिलेंडर की कीमत लगभग 50 हज़ार ....
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ...
जबलपुर-गीले कचरे से सीएनजी बनाएगा नगर निगम
170 करोड़ रुपए से लगाएगा ग्रीन प्रोजेक्ट नगर निगम
सीएनजी से नगर निगम के 150 वाहन होगें संचालित
सीएनजी बेस्ड होगा नगर निगम का कचरा परिवहन
छत्तीसगढ़ में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित
26 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेंगे राजकीय शोक
राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकें रहेंगे
नहीं होगा कोई भी सरकारी सांस्कृतिक आयोजन
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते घोषणा
सीएम विष्णु देवसाय के आज के कार्यक्रम भी रद्द
धमतरी में संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम रद्द
जबलपुर - ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपकर जबलपुर पहुंचा युवक
ट्रेन की रोलिंग जांच के दौरान कर्मचारियों ने युवक को पकड़ा
इटारसी से जबलपुर तक पहियों के बीच बैठकर किया सफर
कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर RPF को सौंपा, जांच जारी
रायपुर-
सुरक्षा बल के जवानों ने बीजापुर के कोमटपल्ली में बनाए गए नक्सलियों के 64 फीट ऊंचे स्मारक को ब्लास्ट कर उड़ाया ..
भाजपा ट्वीट किया कि नक्सलवाद का हो रहा खात्मा..
बीजापुर के कोमटपल्ली में बनाए गए देश के सबसे बड़ा 64 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक को सुरक्षा बल ने ब्लास्ट करके उड़ा दिया ..
जल्द नक्सलवाद की छत्तीसगढ़ से होगी विदाई ..
इंदौर में आज और कल ओलावृष्टि का अलर्ट
मालवा निमाड़ के 7 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में आया खासा बदलाव
29 दिसंबर के बाद मौजूदा सिस्टम होगा कमजोर
सिस्टम के कमजोर होने से फिर गिरेगा तापमान
इंदौर का न्यूनतम तापमान हुआ 16 डिग्री वहीं अधिकतम रहा 25 डिग्री
इंदौर-
29 दिसंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे इंदौर
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी आएंगे इंदौर
दोपहर 12.40 पर पहुंचेंगे डॉ आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक
माल्यार्पण कर अस्थि कलश के दर्शन करेंगे मंत्री, सीडीएस और आर्मी चीफ
12.55 के लिए आर्मी वार कॉलेज के लिए करेंगे प्रस्थान
अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हुए महू में करेंगे रात्रि विश्राम
30 दिसंबर को उज्जैन जाएंगे मंत्री, सीडीएस और आर्मी चीफ
30 दिसंबर को उज्जैन से इंदौर आकर पुनः दिल्ली के लिए करेंगे प्रस्थान
अंबिकापुर-
इमलीपारा में 100 साल पुराना जर्जर भवन सील
हादसे की आशंका को देखते हुए की कार्रवाई
लोगों को बाहर निकालकर दूसरे जगह किए शिप्ट
विवादित मकान को लेकर न्यायालय ने दिया था निर्देश
न्यायाल के निर्देश के बाद नगर निगम ने की कार्रवाई
धार-
धर्मांतरण नहीं करने पर 2 युवकों की पिटाई
ईसाई धर्म अपनाने बना रहे थे दबाव
क्रिसमस कार्यक्रम में बुलाकर बना रहे थे दबाव
मना करने पर दोनों युवकों को पीटा
मारपीट का वीडियो आया सामने
25 दिसंबर की बताई जा रही वीडियो
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस ने 4 लोगों पर किया मामला दर्ज
राजगढ़ थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी की घटना
सिवनी-
CM डॉ मोहन यादव का दौरा स्थगित
पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते CM का कार्यक्रम स्थगित
कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली होना था शामिल
हितग्राहियों को मिलना था स्वामित्व योजना का लाभ
जिला प्रसाशन ने कार्यक्रम स्थगित होने की दी सूचना
कवर्धा-
लब्दा गांव में बाघिन की दस्तक
2 शावकों के साथ आई नजर
बाघिन और शावकों के मिले फुटप्रिंट
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वन विभाग ने गांव में कराया मुनादी
बैजलपुर-सिंघारी वन उपपरिक्षेत्र का मामला
जबलपुर-खनिज जांच के ई चेक गेट के लिए मिली मंजूरी
हाईटेक कैमरे 100 मीटर तक हर बारीकी दर्ज करेगें
अवैध खनन पर रहेगी खासतौर से नज़र
वाहनों में परिवहन होने वाले खनिज का प्रकार बताएगें कैमरे चुटकियों में
धमतरी-
CM साय के धमतरी में आयोजित कार्यक्रम स्थगित
पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद स्थगित
एकलव्य परिसर में आयोजित था CM का कार्यक्रम