Rohingya refugees in india: रोहिंग्या शरणार्थियों को बिजली-पानी मुहैय्या कराएगी इस राज्य की कांग्रेस समर्थित सरकार!.. पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा- ‘ये हमारा फर्ज है’..

Rohingya refugees in india फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यहां रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी और बिजली मुहैया कराए।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 11:16 PM IST

Rohingya refugees in india: श्रीनगर। देशभर में एक तरफ जहां रोहिंग्या साहरणर्थियों को लेकर दक्षिणपंथी और हिंदूवादी समूह मोर्चा खोले हुए है तो वही इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और सत्ताधारी दल के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला ने नया बयान दिया है। जाहिर हैं रोहिंग्याओं को लेकर दिए गये इस बयान से नया बवाल मच सकता है।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh : प्रशासन को खुली चुनौती.. ये कैसी राजनीति? अफसरों को धमका रहे नेता 

क्या कहा फारूक अब्दुल्ला ने?

Rohingya refugees in india: दरअसल फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यहां रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी और बिजली मुहैया कराए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा भारत सरकार ने इन शरणार्थियों को यहां भेजा है, हम इन्हें नहीं लाए। इन्हें यहीं बसाया गया है, और जब तक ये यहां हैं, हमें इन्हें पानी और बिजली देना हमारी जिम्मेदारी है।

Rohingya refugees in india: यह बयान बीजेपी द्वारा जम्मू शहर में रोहिंग्याओं और बांगलादेशियों के बसने को राजनीतिक साजिश करार दिए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी।

कश्मीर में 13,700 से ज्यादा विदेशी शरणार्थी

Rohingya refugees in india: गवर्नमेंट डेटा के अनुसार जम्मू और कश्मीर में 13,700 से अधिक विदेशी शरणार्थी बसे हुए हैं, जिनमें अधिकांश रोहिंग्या (म्यांमार से अवैध प्रवासी) और बांगलादेशी नागरिक हैं। इनकी संख्या 2008 और 2016 के बीच 6,000 से अधिक बढ़ी है। मार्च 2021 में, पुलिस ने जम्मू शहर में एक सत्यापन अभियान के दौरान 270 से अधिक रोहिंग्याओं है। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, उन्हे अवैध रूप से रहते हुए पाया और उन्हें कटरा सब-जेल में एक होल्डिंग सेंटर में भेज दिया।

Read Also: Mandsaur Development News: मंदसौर जिले को करोड़ो रुपये के विकास कार्यों की सौगात.. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया उद्यमियों से सीधा संवाद

प्वाइंट में समझे पूरे बयान का मतलब

1. भारत में रोहिंग्या शरणार्थी कहां रहते हैं?
भारत में रोहिंग्या शरणार्थी मुख्यतः जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बसे हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक संख्या जम्मू और कश्मीर में है।

2. रोहिंग्या शरणार्थियों को भारत में कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं?
रोहिंग्या शरणार्थियों को कुछ स्थानों पर बिजली, पानी और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, यह राज्य सरकारों की नीतियों पर निर्भर करता है।

3. भारत में रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या कितनी है?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 40,000 रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जिनमें से 13,700 से अधिक जम्मू-कश्मीर में रहते हैं।

4. रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर भारत सरकार की नीति क्या है?
भारत सरकार ने रोहिंग्या शरणार्थियों को अवैध प्रवासी मानते हुए इनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। हाल ही में कई रोहिंग्या शरणार्थियों को हिरासत में लिया गया है।

5. रोहिंग्या शरणार्थियों पर विवाद क्यों है?
रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर विवाद उनकी अवैध प्रवास स्थिति, सुरक्षा चिंताओं और उनके द्वारा जनसांख्यिकीय परिवर्तन की आशंकाओं के कारण है। बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने इन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp