Kirti azad tweet

“ग़रीबों के बेटे हाथ में बंदूक और तलवार, नेताओं के बेटे…” पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Kirti azad tweet पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर नेताओं और उनके बेटे पर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2023 / 12:11 PM IST
,
Published Date: August 5, 2023 12:11 pm IST

Kirti azad tweet: देश में इस वक्त तनाव का माहौल है। हाल ही में हरियाणा में हुई हिंसा ने कई सवाल खड़े किए है। जिके बाद लगातार इस मामले को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ कीर्ति आजाद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट से राजनीतिक गलियारे महक गए है। आजाद ने राजनेताओं के बेटों के राजसिंहासन और गरीबों को देश का दुश्मन बनाने की बात कही है।

Kirti azad tweet: आजाद लिखते है कि अमित शाह जी का बेटा विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का Boss है! राजनाथ सिंह जी का एक बेटा विधायक बन चुका है! दूसरा बेटा इंग्लैंड से पढ़कर आया है और विधायक बनने की तैयारी है! शिवराज सिंह चौहान जी का बेटा कार्तिकेय अमेरिका से पढ़ाई करके आया है और विधायक बनने की तैयारी कर रहा है। जबकि ग़रीबों के बेटे हाथ में बंदूक और तलवार लिए, देश के दुश्मन और बेशर्मों की जमात, आरएसएस, बजरंग दल, विशव हिंदू परिषद आदि के सदस्य बनने की तैयारी में है!

ये भी पढ़ें- डॉ. सरस्वती सोसाइड केस, GMC पहुंचे परिजनों ने जुडा का किया समर्थन, इस चीज की कर रहे मांग

ये भी पढ़ें- चीता परियोजना में एक्शन प्लान पर ही चलेगी सरकार, कॉलर आईडी हटाकर बाड़ों में ही रखे जाएंगे चीते

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें