पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर, एम्स ने जारी किया मेडीकल बुलेटिन

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर, एम्स ने जारी किया मेडीकल बुलेटिन

  •  
  • Publish Date - August 9, 2019 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार को देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स द्वारा जाली मेडीकल बुलेटिन में अरुण जेटली की हालत स्थिर बताई गई है । पूर्व वित्त मंत्री का आईसीयू में गहन उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें- 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस को बीच सफर रोका

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के लिए जारी मेडीकल बुलेटिन में एम्स ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जेटली का इलाज कर रही है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के अनुसार अगले 2 से 3 दिन पूर्व वित्तमंत्री जेटली अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुरक्षाबलों को दिए जरूरी नि…

पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पूर्व वित्तमंत्री जेटली का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे है। बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री जेटली को सुबह तकरीबन 10 बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर में एडमिट कराया गया था। इसी साल मई में उपचार के लिए जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S5i8yFpiEmc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>