चंडीगढ़। Haryana’s Rocky Mittal joins Congress : हालही में हरियाणा के विधानसभा होने हैं। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य राज्यनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हरियाणा में करीब 10 साल से बीजेपी राज कर रही है। तो वहीं कांग्रेस जीत की फिराक में ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। पिछले कुछ महीनों की बात करें तो बड़ी संख्या में विभिन्न दलों को छोड़कर लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है। इस कड़ी में एक चौकाने वाला नाम भी अब जुड़ गया है।
Haryana’s Rocky Mittal joins Congress : हरियाणा भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी अध्यक्ष एवं एक और सुधार कमेटी के पूर्व डायरेक्टर मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में शामिल हुए है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को अपना पूरा समर्थन दिया है। एक आयोजन में कांग्रेस की तारीफ में अपने गीत रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में लॉन्च किया उनके गीतों पर लोग नाच रहे थे।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए रॉकी मित्तल ने कहा कि मैंने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया है। रणदीप सुरजेवाला के ऊपर एक गाना भी बनाया है ” सुरजेवाला कैथल की डिमांड है कामकरन में सुरजेवाला भाइयों एक ब्रांड है” और राहुल गांधी से माफी मांगते हुए एक गाना बनाया है “मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई नफरत मैंने फैलाई।
बता दें कि रॉकी मित्तल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक गाना लॉन्च किया था। जिसमें रॉकी मित्तल राहुल गांधी को लेकर कमेंट और गलत बात कर रहे थे। जिसके बाद अब इस तरह अचानक कांग्रेस में जाना बीजेपी को एक बड़ा झटका मिल सकता है।
राहुल करे गंदे इशारे…. संसद में गंदे इशारे…
सोनिया का बच्चा…अक्ल का कच्चा…..संसद में आंख मारे…..फुकरा है राहुल गांधी…
करता गंदे इशारे …इस गाने को बनाने वाले रॉकी मित्तल ‘कैथल’ आज रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. pic.twitter.com/y6t5mehhku
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 26, 2024