अहमदाबाद। गुजरात से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा है कि कुछ कारणों से मैंने मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी।
उन्होंने आगे लिखा कि राज्य की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कल कर दी गई है और मेहसाणा लोकसभा उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है। उससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं। और माननीय नरेंद्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पूरे विश्व में भारत का मान बढ़े और भारत माता परम वैभव को प्राप्त करें।
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 195 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सब के बीच गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके मेहसाणा लोकसभा सीट चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। 2021 में जब गुजरात में बीजेपी ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी,तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।