नई दिल्ली। Former cricketer will marry second time: भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वह 66 साल की उम्र में अपने से करीब 28 साल छोटी दोस्त बुलबुल साहा से शादी रचाएंगे। बुलबुल की उम्र 38 साल है। अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी। दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
read more: Morena Harsh Firing : शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग | देखिए Viral Video
Former cricketer will marry second time: सूत्रों की मानें तो रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं। उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना से आपसी सहमति के बाद तलाक ले लिया है। अपनी पत्नी की बीमारी के चलते लाल काफी समय से उसके साथ रह रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों शादी के बाद बीमार रीना की देखभाल करेंगे। उनकी इच्छा से ही अरुण दूसरी शादी कर रहे हैं।
read more: Naya Raipur Farmers Protest Update : किसान आंदोलन में शामिल होंगे राकेश टिकैत | कल पहुंचेंगे रायपुर
अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही एंगेजमेंट की, जबकि रिलेशनशिप काफी समय से हैं। रिपोर्ट के अनुसार अरुण लाल ने कुछ समय पहले 38 वर्षीय बुलबुल से सगाई की थी और दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अरुण लाल लंबे वक्त से बुलबुल को जानते हैं जो कि एक स्कूल टीचर हैं। दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। कोलकाता के होटल पीयरलेस इन में दो मई को अरुण लाल और बुलबुल की शादी होगी।
read more: Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain : भस्मआरती में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में मिलेगा अल्पाहार
शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा। उनके कुछ साथी खिलाड़ी, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अधिकारी और उनके करीबी दोस्त इस शादी में शामिल होंगे।
कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर…
47 mins ago