पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 30, 2020 1:00 pm IST

जयपुर, 30 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये गये है।

थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है।

उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी अन्य वाहन से सवाईमाधोपुर भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

भाषा कुंज देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में