Uddhav Thackeray admitted to Hospital : पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अचानक किया गया अस्पताल में भर्ती, पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद, डॉक्टर ने बताई ये बीमारी

Uddhav Thackeray admitted to Hospital : शिवसेना प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अचानक भर्ती किया गया है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 03:14 PM IST

मुंबई। Uddhav Thackeray admitted to Hospital : महाराष्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिवसेना प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अचानक भर्ती किया गया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के रिलायंस अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद रहीं। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी की गई है।

read more : Ban on Crackers: दिवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, यहां सरकार ने लगा दिया है प्रतिबंध, निर्देश जारी

Uddhav Thackeray admitted to Hospital : अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे अभी एक दिन और अस्पताल में रह सकते हैं। मंगलवार शाम या परसों उनको डिस्चार्ज किया जा सकता है। एंजियोप्लास्टी के बाद उद्धव ठाकरे की तबीयत अच्छी बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। उद्धव ठाकरे जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। ऐसे में उनके समर्थकों का कहना है कि इलाज के बाद महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।

क्या है एंजियोप्लास्टी

बता दें कि एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका उपयोग बंद कोरोनरी धमनियों को खोलने के लिए किया जाता है। हार्ट में ब्लॉकेज हो जाता है। इसके लिए हार्ट की एंजियोप्लास्टी की जाती है। यह ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना हार्ट की मांसपेशियों में खून के प्रवाह को बहाल करता है। एंजियोप्लास्टी इमरजेंसी की स्थिति में की जाती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो