Today Live & Updates 7th March 2024: कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, “…मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई… मेरे पिता का भी यही अनुभव था… वह बहुत नाखुश थे… इसलिए मैंने फैसला लिया…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "…मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई… मेरे… https://t.co/8nbr6mycUb pic.twitter.com/OAlkaoWVU2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
Today Live & Updates 7th March 2024: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।”
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम… pic.twitter.com/E2eDj2Xpxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
Today Live & Updates 7th March 2024: रायपुर: कल हुई कैबिनेट की बैठक पर दर्जनों अहम निर्णय लिए गये। वही अब इन फैसलों पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई जा रही हैं। पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने साय सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एसआईए के गठन को जहां फिजूलखर्च बताया हैं तो वही राजीव विहार का नाम बदले जाने पर कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं रह गया हैं। वह पुरानी सरकार के योजनाओं का नाम बदल कर अपना काम चला रही हैं।
CM विष्णु देव साय कल फिल्म देखने जाएंगे
CM साय शाम 6 बजे के शो में फिल्म देखेंगे
CM विष्णु देव साय कल दंतेवाड़ा जाएंगे
CM मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे
CM साय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
CM विष्णुदेव साय कल कवर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे
CM साय साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे
शिव की आराधना कर विष्णु और मोहन करेंगे चुनावी शंखनाद.….
खजुराहो में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का आगाज....
सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे साथ ...
खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना..
सुबह भोलेनाथ की आराधना कर चुनाव अभियान का करेंगे शुभारम्भ...
शाम को पन्ना में जुगल किशोरजी मंदिर में भी करेंगे पूजा-अर्चना....
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा....
फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री....
मुख्यमंत्री ने देश जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के पूर्व और उसके पश्चात आए परिवर्तन को नजीदक से जान पाएगा...
मुख्यमंत्री ने सभी से फिल्म देखने की अपील की...
बिलासपुर_
भाजपा कार्यकर्ताओं से हुज्जतबाजी में नपे सीपत टीआई
टीआई नरेश चौहान लाइन अटैच
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीपत के युवा मोर्चा ने कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने किया था हुज्जतबाजी
एसपी रजनेश सिंह ने की कार्रवाई
टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को बनाया गया सीपत थाना प्रभारी।
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को मिलेगी
70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगी राशि
कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे
ब्रेकिंग भोपाल
महिला दिवस पर महिलाओं को नगर निगम का तोहफा
शुक्रवार को दिनभर रेड बसों में नहीं लगेगा किराया
सिटी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
सीएम का उद्बोधन
मां देवी अहिल्या की नगरी में एक अद्भुत आयोजन हुआ
यूं तो महिला दिवस कल है लेकिन महिलाओं का ख्याल रखते हुए आज किया है
महिलाओं की प्रिय वस्त्र सारी हजारों सालों से हमारी पहचान है
हमारा संस्कार ही ऐसा है जिसे हर देश अपनाता है
महारानी देवी अहिल्या ने ढाई हजार साल पहले कई तरह की साड़ियों को पहचान दिलाई
पीएम ने कई मोर्चों पर काम किया है उनमें से ही एक यह है
मैंने लाख चाहा की में समय पर आऊं लेकिन प्लेन विपरीत दिशा में होने से नहीं आ पाया
मुझे देरी से आने का अफसोस है
एलपीजी सिलेंडर पर बड़े फैसले की तैयारी
1 साल और ₹300 मिलती रहेगी छूट
31 मार्च 2025 तक बढ़ाई जा रही सब्सिडी योजना
9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
पिछले साल तक उज्ज्वला योजना में ₹200 सब्सिडी मिलती थी जिसे अक्टूबर 2023 में 100 रुपए बढ़कर ₹300 कर दिया गया था
अभी एमपी में इंडियन ऑयल के रेट
घरेलू गैस सिलेंडर
सामान्य गैस टंकी पर प्राइस ₹908.50 पैसे
उज्जवला कनेक्शन की टंकी पर 608 रुपए 50 पैसे
PM उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राहत
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी
उज्ज्वला योजना की सब्सिडी 1 साल के लिए बढ़ी
लाभार्थियों को ₹300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA 4% बढ़ाया गया
50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा
लगभग 68 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा
देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सरकारी आवास परिसर में स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
#WATCH केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/d7oebZCRly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
रायपुर
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा वापस लौटाई गई
राजीव भवन की सुरक्षा में 4 पुलिस तैनात हुए
सुरक्षा के लिए PCC ने SSP को लिखा था पत्र
पिछले दिनों राजीव भवन से सुरक्षा हटा ली गई थी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।"
बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।"
#WATCH बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी… pic.twitter.com/YN7oIWCZs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
खनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां उच्च न्यायालय को ये कहना पड़ता है कि CBI जांच करें और शाहजहां शेख को सौंपा जाए तो इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के हालात कितने खराब हैं।"
#WATCH लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां… pic.twitter.com/PVcmHJKHgC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "...मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई... मेरे पिता का भी यही अनुभव था... वह बहुत नाखुश थे... इसलिए मैंने फैसला लिया..."
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/ypE4cuZvUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जालौन के कोंच वासियों के लिए खुश खबरी
केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोंच नगर वासियों को दिलाई बड़ी सौगात
कोंच एट शटल ट्रेन को बढ़ाया गया उरई सरसौखी तक
हफ्ते में 6 दिन तक कोंच से सरसौखी और सरसौखी से चलेगी कोंच तक
रविवार को कोंच एट चलेगी शटल
सोमवार से शनिवार तक दिन में 5 चक्कर लगाएगी एट कोंच शटल
रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने जारी किया आदेश
यूपी के सीएम को बम से उड़ने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार
टिकरापारा थाना इलाके से गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने रायपुर पुलिस के साथ मिलकर किया गिरफ्तार
जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी निकले...राजस्थान में हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं होगा, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।"
#WATCH जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी… pic.twitter.com/R94xg5TTX2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
अजमेर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया, "रामगंज थाने में एक 9 वर्ष की बच्ची ने तहरीर दी है कि उसी के परिवार के किसी व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। मामला दर्ज़ करके मेडिकल कराया गया है। जांच जारी है।"
कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी।
अपना दल(सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं। हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है। हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।"
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलतियों के कारण 45,000 से अधिक लोगों की जानें गईं। लगभग 6 दशक तक भारत ने 370 के कारण कई जख़्मों को सहा है... कुछ परिवारों का राजनीतिक लाभ और भ्रष्टाचार वहां(जम्मू-कश्मीर) चलता था... पंडित नेहरू की एक गलती ने हमारे जम्मू-कश्मीर को कितना पीछे कर दिया था जिसे सुधारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना बड़ा सुधार किया है तभी तो इतना प्यार पहले जम्मू और अब कश्मीर में मिल रहा है... "
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार यहां(सिंगरौली) आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम करेगी... हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी... ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है..."
चंदौली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे लगता था कि गांधी परिवार पलायन कर गया है। उनकी प्लानिंग में उत्तर प्रदेश कहीं नज़र ही नहीं आता था... जब वे(राहुल गांधी) यहां आए थे तो 40 लोग भी आस-पास नज़र नहीं आए। क्या सोचकर चुनाव लड़ेंगे?... उत्तर प्रदेश की जनता तो करारा जवाब(कांग्रेस को) देने की प्रतीक्षा कर रही है..."
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा, "मंत्री होने के नाते मेरे विभाग के कार्यों को प्राथमिकता से केंद्र सरकार के सामने उठाना मेरा दायित्व है।" मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट पर उन्होंने कहा, "भेंट सबसे होनी चाहिए...राजनेता हैं तो राजनीतिक चर्चा ही करेंगे।"
पटना में कोतवाली थाना के पास एक कारोबारी को गोली मारने की घटना पर सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने बताया, "सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उनकी हालत अभी स्थिर है, वे खतरे से बाहर हैं।"
दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में लगे पाक समर्थक नारों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ''... जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है... मोहम्मद इल्ताज़, मुनव्वर अहमद और मोहम्मद शफ़ी... 'भारत तोड़ो अन्याय यात्रा' के दौरान मोहम्मद इल्ताज़ राहुल गांधी के गले लग रहा है... यह व्यक्ति केवल राहुल गांधी से ही नहीं मिला है... यह व्यक्ति(मोहम्मद इल्ताज़) गौरव गोगोई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, नसीर हुसैन, अजय माकन, सैम पित्रोदा, शशि थरूर और डीके शिवकुमार के साथ है... मोहम्मद शफ़ी के साथ भी कांग्रेस का हर बड़ा नेता दिखाई दे रहा है... आज कांग्रेस का ट्रांसफार्मर फुक चुका है। उसके बाद अगर उन्हें बिजली चाहिए तो पाकिस्तान से चाहिए... "
मैं कहना चाहता हूं कि अगर सुबह का भूला कोई व्यक्ति गलती करता है और कोई बातचीत का रास्ता निकलता है तो देखा जाता है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिमला
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "आज महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में किसानों को जो बिजली दी जाती है उसमें 50% या 9000 मेगावाट को सौर ऊर्जा में बदलने के लिए पुरस्कार पत्र दिया है... ऐसा पहले देश में कहीं नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के इस सोलर मॉडल की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है... तीन सालों में किसानों को मिलने वाली सारी बिजली हम सोलर में बदल देंगे। इससे पर्यावरण भी बचेगा और बड़े पैमाने पर पैसों की भी बचत होगी..."
दिल्ली: विकसित भारत एंबेसडर के 'नारी शक्ति कॉन्क्लेव' के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...हमारे देश ने एक ऐसे प्रधानसेवक को उस कुर्सी पर देखा है जिसने बहुत गरीब और ग्रामीण अंचल में जन्म लिया... हमारे देश में एक कालखंड ऐसा था जहां पर अगर आप किसी विशेष परिवार में जन्म लेते थे तो आपके जन्म के साथ ही घोषणा हो जाती थी कि आप भविष्य के नेता हैं... साल 2013 में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर प्रस्तुत किया तो कांग्रेस पार्टी से ये जवाब आया था कि एक चायवाला कभी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता... मैं अपने देश के प्रति ये आभार व्यक्त करती हूं कि जिन लोगों ने सत्ता के घमंड में चूर होकर ये बयान दिया, उस घमंड को देश के साधारण नागरिक ने चकनाचूर करने का काम किया..."
झज्जर: रणदीप हुड्डा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "वे उम्मीदवार का ही फैसला नहीं कर पा रहे। भाजपा से जो लोग टिकट लेने के लिए लाइन में हैं, उनकी टिकट ही सुनिश्चित नहीं है, वे काम क्या कराएंगे।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'नारी शक्ति महोत्सव-2024' में भाग लिया।
पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ऐलान
में अगले दो साल चुनाव नही लड़ूंगी : उमा भारती
अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोकना चाहती हूं
2 साल में गंगा जी के काम को सम्पूर्ण करूंगी
जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी लेकिन लोकसभा चुनाव नही लड़ूंगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल कर करके स्पष्ट किया मै चुनाव नही लड़ूंगी
यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में पत्र सार्वजनिक करूंगी
में उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ट हूं
मैं अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी,
टिकट कटने पर BJP सांसद मोहन मंडावी ने कहा
निचले स्तर के BJP नेता मेरे खिलाफ षड्यंत्र किए हैं
BJP टिकट वितरण की उच्चस्तरीय जांच हो
पार्टी कहे तो आज मैं त्यागपत्र भी दे दूंगा
पार्टी की छवि खराब हो रही है तो मुझे हटाए
मेरे काम की तारीफ PM मोदी और नड्डा भी किए हैं
मैं कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ा हूं
संसद में मेरी सबसे ज्यादा उपस्थिति और प्रश्न पूछा है
बांसवाड़ा, राजस्थान: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में, लोकसभा सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "हमारे घोषणापत्र में, हमने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान की है... दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भारत का लगभग 90% हिस्सा हैं।" जनसंख्या। लेकिन, अगर हम संस्थानों और बजट को देखें, तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा था? नहीं, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। संदेश उन्हें बताया गया कि आप राष्ट्रपति हो सकते हैं लेकिन आपको राम मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा... उद्घाटन समारोह में कोई गरीब, बेरोजगार, किसान या मजदूर नहीं था। दो भारत हैं, एक 5% का है और एक बाकियों में से है।"
#WATCH | Banswara, Rajasthan: At Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Lok Sabha MP Rahul Gandhi says," In our manifesto, we have provided a legal guarantee for the MSP... Dalits, Adivasis, OBCs and the Minorty constitute approx 90% of India's population. But, if we see the… pic.twitter.com/5Hbr0osb4y
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना पर पार्टी नेता के मुरलीधरन का कहना है, ''यह एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. पद्मजा ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब केरल में कांग्रेस राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.'' कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उन्हें काफी महत्व दिया है। पद्मजा को पार्टी में लेने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।'
Kerala | On Congress leader Padmaja Venugopal likely to join BJP, party leader K Muraleedharan says, "It is an unfortunate decision. Padmaja has taken this decision at a time when Congress in Kerala is making all efforts to win all 20 Lok Sabha seats in the state. Congress party… pic.twitter.com/qJsJG6Gwvl
— ANI (@ANI) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों… pic.twitter.com/1ljx3qQ0mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम… pic.twitter.com/E2eDj2Xpxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जबलपुर-
आंखों में मिर्ची डालकर प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से लूट
बाइक सवार लुटेरों ने 50 लाख रुपये लूटकर भागे
चरगवां थाना से करीब 500 मीटर की दूरी की घटना
कार से रुपए लेकर नरसिंहपुर जा रहे थे मैनेजर
चरगवां थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर- बुजुर्ग से 45 हजार रूपये की लूट
बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहा था बुजुर्ग
बाइक सवार आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
आरोपियों के भागने का फुटेज आया सामने
रामानूजगंज पुलिस अपराधियों की जांच में छूटीटी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे सैकड़ो अभ्यर्थी
B.ed और डीएलएड के नियमों से परेशान अभ्यर्थी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मदद की लगाई गुहार
B.ed पास अभ्यर्थी को प्राइमरी टीचर बनने की पात्रता नहीं
सैकड़ो युवा डीएलएड पास लेकिन उम्र के नियम में फंसे
33000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर होनी है नियुक्ति
अलग-अलग नियमों से हजारों लाखों युवा प्रभावित
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए… pic.twitter.com/2kzry2W4Ti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
सूरजपुर-
नदी में नहाने गए युवक का शव बरामद
3 दिन पहले नदी में नहाने गया था युवक
SDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर
विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरूवां गांव की घटना
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/OvJsxn8NyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/ENOJ6yAXFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
इंदौर। कुलपति के पद पर रहते नए के लिए आवेदन शुरू। 24 सालों में पहली बार बना है रिकॉर्ड। रेनू हैं बनेंगी पहली कुलपति जो करेंगी अपना कार्यकाल पूरा। इससे पहले कोई कुलपति कार्यकाल नहीं कर पाया है पूरा। डीएवीवी कुलपति पद के लिए 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू। सितंबर अंत में कुलपति डॉक्टर रेनू जैन का कार्यकाल होगा पूरा 28 सितंबर 2020 से डीएवीवी की कुलपति है डॉक्टर रेनू जैन।
ग्वालियर। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान- राहुल गांधी की यात्रा जहां-जहां जाती है कांग्रेस को नुकसान होता है। कहावत है, जहँ जहँ पैर पड़े संतन के, तहँ तहँ बंटाधार'। मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ ओर राजस्थान में राहुल की यात्रा गयी थी। तीनों प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी। छग, राजस्थाने में बनी-बनी सरकार चली गयी। लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीट बीजेपी जीतेगीं। राहुल गांधी की यात्रा से कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। जनता भी अब राहुल गांधी को गंभीरता से नही लेती है। EVM को लेकर तेलगंनाा में कुछ नही बोलते है- गोविंद राजपूत
भोपाल। पीसीसी कार्यालय के बगल में पेड़ पर चढ़े नागराज। नागराज को देखने लोगों की लगी भीड़, फैली सनसनी। मंत्रियों के यहीं पर हैं बंगले। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी पास में है बंगला। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले कांग्रेस दफ्तर के सामने पेड़ पर दिखाई दिया कई फीट लंबा विशालकाय सांप। सांप को देखने लोगों का लगा तांता। पकड़ने की कवायद जारी।
ग्वालियर- चार देशी पिस्टल पकड़ी। पिस्टल पर मेड इन यूएसए और स्पेन की सील। आरोपी संदीप सिंह भदौरिया गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई। एसपी राजेश सिंह चंदेल बोल। ग्राहकों को लुभाने के लिए पिस्टल सप्लायर ने इसमें सील लगाई है। खरीददार को बोलता था.... ये आर्मी की पिस्टल है। एक पिस्टल 25 से 40 हजार रुपये तक में बेचने का काम करती थी।
देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के साथ फोटो खिंचवाई।
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के साथ फोटो खिंचवाई। https://t.co/pALfwnPyPG pic.twitter.com/eg1vDyqUjT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
बीजापुर अपडेट- पोटा केबिन में आग लगने का मामला। कलेक्टर अनुराग पांडेय ने कहा- शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है। बच्ची की मौत दुखद है: कलेक्टर। कमरे में धुंआ बहुत ज्यादा भरा था। धुएं की वजह से कमरे में जा पाना भी मुश्किल था। बच्ची की कमरे में फंसने के कारण मौत हुई।
ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान। 10 मार्च को देश के अंदर 16 विमानतलो उद्घाटन एवं शिलान्यास होगा। इस दिन मध्य प्रदेश में ग्वालियर एवं जबलपुर दो विमानतलो का शिलान्यास किया जाएगा। देश के। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 हजार करोड़ के सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे। ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तेयार होने बाला विमानतल है। 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है। यह विमानतल हेरिटेज लोक में तैयार हुआ है जिसमें संस्कृति और ग्वालियर की प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी होगा।
टीकमगढ़- तालाब में मिली बच्चे की लाश। कोतवाली पुलिस सुचना के बाद मौके पर पहुंची। बच्चे का शव निकालकर शिनाख्त में जुटी पुलिस। कोतवाली थाना के महेंद्र सागर तालाब की घटना।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृतियों नमन करते हुए प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पंडित गोविंद बल्लभ पंत भारत माता के एक महान सपूत और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृतियों नमन करते हुए प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पंडित गोविंद बल्लभ पंत भारत माता के एक महान सपूत और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।" https://t.co/byu004wM2I pic.twitter.com/9rkEsBOZUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
एडीआर ने चुनावी बांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की | वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका का जिक्र करते हुए इसे एसबीआई की अर्जी के साथ सूचीबद्ध करने का आग्रह किया है।
सीजेआई ने कहा, "हम इसे सूचीबद्ध करेंगे"
एडीआर ने चुनावी बांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की | वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका का जिक्र करते हुए इसे एसबीआई की अर्जी के साथ सूचीबद्ध करने का आग्रह किया है।
सीजेआई ने कहा, "हम इसे सूचीबद्ध करेंगे" pic.twitter.com/LP4QPpo7iw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री भारत को विकसित बनाना चाहते हैं ये तभी संभव होगा जब गांव विकसित होंगे।...गांव विकसित रहेंगे तो पूरा देश विकसित रहेगा, पूरा समाज विकसित होगा।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री भारत को विकसित बनाना चाहते हैं ये तभी संभव होगा जब गांव विकसित होंगे।...गांव विकसित रहेंगे… pic.twitter.com/zOnZdH7S2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, " कोस्टल रोड का पहला चरण शीघ्र ही शुरू होगा। कोस्टल हाईवे के साथ-साथ लगभग 200 एकड़ भूमि है जिसे उद्यान बनाने के लिए पुनः प्राप्त किया गया है, और महालक्ष्मी रेस कोर्स से भी 120 एकड़ भूमि उद्यान के लिए ली गई है। यहां करीब 320 एकड़ में मुंबई सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा..."
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, " कोस्टल रोड का पहला चरण शीघ्र ही शुरू होगा। कोस्टल हाईवे के साथ-साथ लगभग 200 एकड़ भूमि है जिसे उद्यान बनाने के लिए पुनः प्राप्त किया गया है, और महालक्ष्मी रेस कोर्स से भी 120 एकड़ भूमि उद्यान के लिए ली गई है। यहां करीब 320… https://t.co/N4Yiku9Yqk pic.twitter.com/G23AeH1r0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उन्हें मुआवजा देने के संबंध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैंने पूरी समीक्षा की है और मैंने लंबा वक्तव्य भी दिया है। 48 घंटे में मूल्यांकन और मूल्यांकन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति पत्र मुआवजा के लिए कभी नहीं दिया गया है जो इस बार दिया गया है मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रशासन को दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं।.... मैंने स्वयं 12-13 गांव में प्रशासनिक स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुआवजा राशि 20,000 से 1 लाख 25 हजार रुपए है।"
#WATCH ग्वालियर (मध्य प्रदेश): ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उन्हें मुआवजा देने के संबंध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैंने पूरी समीक्षा की है और मैंने लंबा वक्तव्य भी दिया है। 48 घंटे में मूल्यांकन और मूल्यांकन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति… https://t.co/NWN85Lh1Ji pic.twitter.com/7RhEAHlhDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
कवर्धा। सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा टला। भर भराकर गिरा छत का प्लास्टर। बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे व शिक्षक
हादसे के समय 30 स्टूडेंट्स और शिक्षक कक्षा में थे मौजूद। गुरुवार को बहरमुड़ा मिडिल स्कूल की घटना
बीजापुर अपडेट-
आवासीय गर्ल्स पोटा केबिन में लगी आग
शॉट सर्किट के कारण केबिन में लगी आग
घटना के समय 350 से ज़्यादा बच्चे हॉस्टल में थे मौजूद
आग की चपेट में आने से मासूम की हुई है मौत
कलेक्टर अनुराग पांडेय घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा
बच्चियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय आश्रम किया शिफ्ट
विभागीय अमला मौके पर मौजूद, आवापल्ली थाना क्षेत्र की घटना
कोरबा-
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक
राह चलते लोगों पर कर रहे हमला
बुजुर्ग पर कुत्ते ने हमला कर किया घायल
कुत्ते के हमले की तस्वीर CCTV में कैद
कोतवाली थाना इलाके के डीडीएम रोड की घटना
बैकुंठपुर- कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का प्रवास
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में होंगी शामिल
कोरिया और MCB दोनों जिले के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
चुनावी बांड को लेकर विरोध प्रदर्शन में भी होंगी शामिल
कलेक्ट्रेट में दिशा समिति की बैठक में भी होंगी शामिल
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान,
ओलावृष्टि से गुना शिवपुरी के प्रभावितों को लेकर बोले,
48 घंटे में पहली बार दिया गया ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा,
मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देना चाहूंगा,
गुना के 29 गांव और अशोक नगर के 81 गांव हैं प्रभावित।
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक शुरू,
शहर के विकास के मुद्दा,
नए एयरपोर्ट के उद्घटान को लेकर बैठक,
10 मार्च को होना है वर्चुअल शुभारंभ,
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ,
स्थानीय विधायक, मंत्री बैठक में मौजूद।
पेंड्रा-
2 सफेद भालू शावकों के साथ नजर आई काला मादा भालू
मरवाही के डोंगरिया में सड़क किनारे राहगीर ने वीडियो में किया कैद
मादा भालू की पीठ में बैठे नजर आए 2 सफेद भालू शावक
भोपाल....
स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड का पुनर्गठन....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता वाले 34 सदस्यीय बोर्ड में 18 पदेन सदस्य और बाकी गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति....
आरएसएस से जुड़ी दीनदयाल शोध संस्था चित्रकूट,भाऊराव भिस्कुटे न्यास नर्मदापुरम,भारत भारती संस्था बैतूल को सदस्य बनाया है...
पुनर्गठित वाइल्ड लाइफ बोर्ड की पहली बैठक 11मार्च को होगी....
शिवपुरी- 6 शिक्षकों को किया गया निलंबित
8वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने पहुंचे थे शिक्षक
चीट तैयार करने का वीडियो हुआ था वायरल
अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त का आदेश जारी
शिक्षकों का वीडियो बनाकर किया था वायरल
सस्पेंड शिक्षकों में 1 महिला शिक्षक शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी ने की निलंबन की कार्रवाई
शिवपुरी के मोहनगढ़ परीक्षा केंद्र का मामला
छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकर परिषद गठन का निर्णय
मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
छग आर्थिक सलाहकार परिषद के गठन से कुछ नहीं होगा
सरकार 3 महीने में 14 हजार करोड़ कर्जा ली है
छत्तीसगढ़ में अब होगी CBI की एंट्री
मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
PSC के बहाने विपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र की कोशिश है
सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करने अनुमति दी गई
CBI क्या कोई भी आए कांग्रेस नहीं डरेगी: बैज
रायपुर-
कार ने वॉक पर निकले लोंगो को मारी टक्कर
कार की टक्कर से युवती और बुजुर्ग घायल
दोनों घायलों को निजी अस्पताल में किया भर्ती
पुलिस ने कार को किया जब्त, चालक फरार
तेलीबांधा पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
छिंदवाड़ा- 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या
कुल्हाड़ी से मारने के बाद गला दबाकर की हत्या
हत्या के बाद आरोपी शव को शमशान में दफनाया
कल खुलासे के बाद बच्ची का शव बाहर निकाला
जुन्नारदेव थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
बस्तर में BJP नेताओं की हो रही है हत्या
मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP सरकार पूरी तरह असहाय हो चुकी है
लगातार BJP नेताओं की हत्या की हो रही है
BJP सरकार अपनी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है
कांग्रेस सरकार में BJP टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी
अब बस्तर में क्या हो रहा है
सरकार जवाब दे