Jagan Mohan in Tirupati Temple: पूर्व सीएम जगन मोहन को नहीं मिली तिरुपति मंदिर में एंट्री?.. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताई असलियत, आप भी पढ़े

Former CM Jagan Mohan was not allowed entry into Tirupati temple जगन को तिरुमला मंदिर जाने से नहीं रोका गया: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 10:33 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी ऐसा दावा कर रहे हैं जैसे अधिकारियों ने उन्हें तिरुमला मंदिर जाने से रोका है। नाय़डू ने पूछा कि क्या उन्हें (जगन को) मंदिर नहीं जाने के लिए कोई नोटिस दिया गया था। (Former CM Jagan Mohan was not allowed entry into Tirupati temple) नायडू ने तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में अनुष्ठान करने की योजना को स्थगित करने के जगन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर धार्मिक स्थान की अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज होते हैं और जो कोई भी पूजा स्थल पर जाना चाहता है उसे वहां अपनाए जाने वाले मानदंडों का सम्मान करना चाहिए।

Tirupati Laddu Prasadam Case

Read More: Chhattisgarh DA and Arrears News: केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर होगा छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा और एरियर्स?.. पढ़ें क्या हैं बड़ी मांगे..

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगन का यह कहना कि वह अपनी आस्था को साबित करने वाले ‘घोषणा पत्र’ पर हस्ताक्षर किये बगैर भी तिरुमला मंदिर जा चुके हैं, उन्हें उस गलती को दोहराने का अधिकार नहीं देता। मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनके (जगन) तिरुमला न जाने के पीछे का क्या कारण था, लेकिन वे ऐसा दावा कर रहे थे जैसे उन्हें रोका गया हो और नोटिस जारी किया गया हो। मैं आपसे सीधे पूछ रहा हूं। क्या आपको कोई नोटिस दिया गया है? क्या किसी ने आपसे वहां न जाने के लिए कहा?”

उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि वाईएसआरसीपी, जगन के मंदिर दौरे को लेकर लोगों को जुटाने के लिए सूचना फैला रही थी ताकि पुलिस को प्रतिबंध लगाने पर मजबूर होना पड़ा। (Former CM Jagan Mohan was not allowed entry into Tirupati temple) नायडू ने कहा, “परंपराओं और रीति-रिवाजों का सम्मान किया जाना चाहिए। कोई भी व्यक्ति परंपराओं और रीति-रिवाजों से बड़ा नहीं है।”

Toll Tax Chareges Increase: आम लोगों को महंगाई का डबल डोज.. एक अक्टूबर से बढ़ जाएगा टोल-टैक्स.. जानें कितना महंगा होगा अब सफर..

विपक्षी दल वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की अपनी यात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने यह कदम आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपनी आस्था साबित करने की बढ़ती मांग के कारण उठाया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो