Former cm champai soren on election result: रांची: झारखंड के विधानसभा नतीजों पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से चर्चा करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चम्पई सोरेन ने कहा कि, “कभी नहीं सोचा था कि ऐसा जनादेश आएगा। हालांकि, हम इसका सम्मान करते हैं। हम झारखंड के भविष्य के लिए फिर से लोगों के बीच जाएंगे”
Former cm champai soren on election result: उन्होंने आगे कहा, “जो होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। मौजूदा सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। हम देखेंगे कि सरकार ने जनता के लिए कैसे काम करने का फैसला किया है, हम (भाजपा) ने कहीं न कहीं गलती की होगी। चर्चा चल रही है। मैं भी झारखंड पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा करना चाहता हूं,” उन्होंने आगे कहा।
Former cm champai soren on election result: गौरतलब है कि चुनाव से पहले जेल जाने के दौरान हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा था हालांकि जेल से वापसी के बाद वह पद छोड़ने पर आनाकानी करने लगे। वापस सीएम बनते ही चम्पई सोरेन ने झामुमो को अलविदा कह दिया। चम्पई सोरेन ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद हेमंत सोरेन और समूचे झामुमो पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि भतीजे हेमंत सोरेन ने उनका अपमान किया है।
Former cm champai soren on election result: बता दें कि, पूर्व सीएम चम्पई सोरेन इस बार भी अपने परम्परागत सीट सरायकेला से मैदान में थे। यहाँ से उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार गणेश महाली को हराया है। चंपाई सोरेन इस सीट से 7वीं बार चुनाव जीते हैं। सरायकेला विधानसभा सीट से तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के उम्मीदवार प्रेम मार्डी रहे है। सम्भावना जताई जा रही थी कि भाजपा के पास बहुमत आने पर चम्पई सोरेन को ही सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन नतीजे इनसे उलट रहे। झामुमो ने प्रदेश में शानदार वापसी की और हेमंत सोरेन चौथी बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री बने।
VIDEO | “Never thought that such a mandate will come. However, we respect it. We will again go among people for the future of Jharkhand… What should have happened didn’t happen. The current government has absolute majority. We will see how the government has decided to work for… pic.twitter.com/LwDxrRhHvJ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2024