पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे छोड़ेगें बीजेपी? राहुल गांधी से मुलाकात की आ रही खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे छोड़ेगें बीजेपी? राहुल गांधी से मुलाकात की आ रही खबरें

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में पणजी से उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्हें ‘कठिन फैसला’ करना होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि बीजेपी उन्हें इस सीट से टिकट जरूर देगी। पूर्व रक्षामंत्री ने इस सीट से 25 साल से अधिक समय तक प्रतिनिधित्व किया।

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने सौन्दर्यीकरण के बाद पूर्वी लद्दाख में स्थित युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया

उत्पल पर्रिकर ने कहा, ”मैंने पार्टी को पहले ही कह दिया है कि मैं पणजी से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी।” सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अतानासियो मोनसेरेट, 9 अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2017 का चुनाव जीता था।

ये भी पढ़ें: इंटरपोल के पूर्व प्रमुख की पत्नी ने चीन सरकार पर साधा निशाना

उत्पल पर्रिकर से जब यह पूछा गया कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह इस बारे में बात करने का समय नहीं है। उन्होंने कहा, ”मुझे अभी उस पर बात करने की जरूरत नहीं है। मनोहर पर्रिकर को उनके जीवन में कुछ आसानी से नहीं मिला। इसी तरह मुझे भी काम करना होगा। मुझे कुछ कठिन फैसला करने पर भी मजबूर किया जा सकता है, मुझे ये फैसले लेने हैं।” उन्होंने कहा, ”जब फैसला लेने कहा समय आएगा, मैं लोगों की सुनूंगा। मैंने पार्टी से कह दिया है और मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी। मुझे विश्वास है।”

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, एक टिकट खरीदने पर होगी 15 रु की बचत, रिजर्वेशन जरुरी नहीं!