K. Kavita of Sanghi mentality: तेलंगाना। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वहीं देशभर में रामभक्त 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ राम मंदिर को लेकर देश में जोरों शोरों की तैयारियां चल रही हैं। लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर को लेकर अलग ही घमासान चल रहा है। विपक्ष ने राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया है।
विपक्ष की ओर से लगातार विवादित बयान के बीच पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के इंस्टा स्टोरी पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। यूजर्स लगातार पूर्व सीएम की बेटी के. कविता पर विरोध जता रहे हैं। दरअसल मामला यह है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी ने बाबरी के टूटने की खुशी का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था, जिसके बाद उन्हें अपने ही वोटर्स का विरोध झेलना पड़ा।
Read more: फ्लाइट में सफर करने वाला यात्री को पूरा रिफंड करेगा SpiceJet, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
K. Kavita of Sanghi mentality: लोग अब सोशल मीडिया पर के. कविता की मानसिकता पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ ने बोला कि ‘मैडम ने वीडियो तो हटा दिया लेकिन उनकी मानसिकता और मुसलमान के प्रति नफरत जाहिर हो गई’। इस तरह नफरत और विरोधी मानसिकता को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी ने बाबरी के टूटने की खुशी का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया जिसके बाद उन्हें अपने ही वोटर्स का विरोध झेलना पड़ा..
मैडम ने वीडियो तो हटा दिया लेकिन उनकी मानसिकता और मुसलमान के प्रति नफरत जाहिर हो गई pic.twitter.com/nEaKnLCSMe— Kavish Aziz (@azizkavish) January 17, 2024