ED Summons To Mohammad Azharuddin

मुसीबत में फंसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान.. ED ने इस मामले में भेज दिया समन, लगा इतने करोड़ की हेराफेरी का आरोप

ED Summons To Mohammad Azharuddin : अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड के दुरुपयोग का आरोप है।

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2024 / 11:29 AM IST, Published Date : October 3, 2024/11:22 am IST

नई दिल्ली। ED Summons To Mohammad Azharuddin : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मुसीबत में फंसने वाले हैं। अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन किया है। अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड के दुरुपयोग का आरोप है। यह मामला 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी का बताया जा रहा है। भारतीय पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना है।

read more : Predeep Mishra Grah Kalesh Upey in Navratri : घर में गृह क्लेश का फैला जाल.. नवरात्रि के पहले दिन करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, घर में लौट आएंगी खुशियां 

बता दें कि अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन पर अपने कार्यकाल के दौरान फंड के दुरुपयोग का गंभीर आरोप है। अब उन्हें आज जांच एजेंसी के सामने पेश होना होगा। यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग से संबंधित है।

 

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में मेडचल मलकाजगिरी जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी आर मधुसूदन राव ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद में उप्पल पुलिस द्वारा दर्ज तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में अग्रिम जमानत दी थी। पुलिस ने अजहर और अन्य पर उप्पल में एचसीए स्टेडियम के लिए क्रिकेट बॉल, जिम उपकरण और अग्निशमन यंत्र खरीदते समय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो