Forgery for insurance claim: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया हैं. पुलिस ने उन्हें गुमराह करने और फर्जीवाड़े के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया हैं. यहाँ एक शख्स ने पुलिस में अपने महंगे ऑडी कार की चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो सच्चाई जानकर वह भी हैरान रह गए.
Forgery for insurance claim: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एस सी 286 शास्त्री नगर, थाना कविनगर के रहने वाले बंटू सिंह ने डायल 112 पर पुलिस को अपनी 2015 मॉडल की ऑडी कार चोरी होने की सूचना दी थी। जिसके बाद थाना कविनगर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में ही पुलिस को मामला संदिग्ध लगा पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और मुखबिरों को एक्टिव किया।
Forgery for insurance claim: जिसके बाद पुलिस को पता चला कि बंटू सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसीलिए वह अपने ऑडी कार के बीमा रकम को हड़पना चाहता है। इसीलिए उसने पुलिस को ऑडी कार के चोरी होने की झूठी सूचना लिखवाई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बंटू सिंह और उसके दो दोस्त अनिल और राजू उर्फ गुरमीत को ऑडी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बंटू सिंह ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसीलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑडी कार चोरी होने की योजना बनाई और उसके बीमा की रकम को हड़पना चाहता था।